मेडिकल या इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए प्रतिभावान छात्रों के लिए निःशुल्क आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र मेधा का आज उद्घाटन उसलापुर में किया गया।

इस केन्द्र के लिये जिला खनिज न्यास ट्रस्ट से 18 लाख 17 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। वर्तमान में 60 छात्राओं का चयन इस संस्था के लिये किया गया है, जिनमें से 40 ने प्रवेश ले लिया है। छात्रों के लिये भी इसी तरह व्यवस्था की गई है। इन्हें कैरियर लांचर संस्था द्वारा इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिये प्रशिक्षण दिया जाएगा। छात्र-छात्राओं को यहां निःशुल्क आवास एवं प्रशिक्षण के साथ-साथ शिक्षण सामग्री भी निःशुल्क प्रदान की जाएगी।

उद्धाटन अवसर पर संभागायुक्त टी.सी.महावर ने कहा कि खदान से निकले पत्थर को तराशने के बाद ही वह हीरा बनता है। इसी तरह छात्र-छात्राओं को अपना भविष्य तराशने के लिये कड़ी मेहनत करनी होगी। प्रशिक्षण के बिना कार्य सही ढंग से नहीं होता है। इंजीनियर और डॉक्टर बनने का सपना लेकर गांव एवं शहर से अपना घर छोड़कर प्रशिक्षण के लिये आए बच्चे कैरियर बनाने का लक्ष्य लेकर चलें। कैरियर बनाने के बाद वह सभी चीजें उनके कदमों में होंगी, जो वे चाहते हैं।

कलेक्टर पी.दयानन्द ने कहा कि प्रतिभावान छात्र-छात्राएं जो कोचिंग के लिए बाहर नहीं जा सकते, उन्हें उच्च स्तर की कोचिंग देने की यह कोशिश है। उन्होंने छात्र- छात्राओं से कहा कि अनुशासन, समर्पण और संघर्ष के साथ एक बड़े लक्ष्य को पाने के लिये जुट जाएं। अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर ही नजर रखें। इंजीनियर, डॉक्टर, साइंटिस्ट के रूप में देश का नाम रोशन करें। पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख ने कहा कि जिले के प्रतिभाओं को एक जगह लाकर प्रशिक्षण देने का यह कार्यक्रम सराहनीय है। सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत ने भी बच्चों को मोटिवेशन टिप्स दिए। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी फरिहा आलम सिद्दिकी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि अशोक सिंह ठाकुर, ग्राम सरपंच संतोषी ठाकुर, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन.हीराधर, अतुल्य ओझा, शाला प्राचार्य सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, पालक तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here