Home अपडेट गांधी 150, जिस जगह हुई थी बापू की सभा, वहीं ठीक 5...

गांधी 150, जिस जगह हुई थी बापू की सभा, वहीं ठीक 5 बजकर 17 मिनट पर रखी गई स्मृति सभा

जय स्तंभ चौक पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि।

बिलासपुर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि शहीद दिवस पर शनिचरी बाजार स्थित चौक पर ठीक शाम 5 बजकर 17 मिनट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। यही वह समय था जब प्रार्थना  के लिये जाते समय गांधी जी को गोली मारी गई थी। शनिचरी बाजार में जहां जय स्तंभ चौक है वहीं पर गांधी जी का आगमन भी हुआ था।

सभा में समाजवादी नेता आनंद मिश्रा ने गांधी जी के छत्तीसगढ़ प्रवास पर प्रकाश डाला। साहित्यकार द्वारिका प्रसाद अग्रवाल ने गांधी शांति प्रतिष्ठान द्वारा निर्धारित संकल्प का वाचन किया, जिसे उपस्थित जनों ने दोहराया। इसके पहले सभी ने गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में सांप्रदायिक सौहार्द पर गांधी जी का भाषण उन्हीं की आवाज़ में सुना गया। कार्यक्रम का संचालन प्रथमेश मिश्रा ने किया.आभार रेशमा सुल्ताना ने किया।

कार्यक्रम में गांधी:150 की संयोजक सविता प्रथमेश, राजेश दुआ, राजेश अग्रवाल,एप्सो बिलासपुर के संयोजक सलीम का़ज़ी, हम भारत के लोग के नंद कश्यप, पवन शर्मा, अब्दुल अजीज, असीम तिवारी, अनुज श्रीवास्तव, नवल शर्मा, सलमा बेगम, राधा आदि उपस्थित थे।

NO COMMENTS