Home अपडेट पर्यावरण दिवस से 15 दिन तक अरपा किनारे ऑक्सीजोन में पौधारोपण का...

पर्यावरण दिवस से 15 दिन तक अरपा किनारे ऑक्सीजोन में पौधारोपण का अभियान चला  

पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने आज हरियर ऑक्सीजोन में पौधे रोपे।

अंतिम दिन आई जी डांगी व डॉ. आशुतोष तिवारी ने रोपे पौधे

बिलासपुर । विश्व पर्यावरण पखवाड़े के दौरान 5 जून से 27 जून तक अरपा नदीं के किनारे हरिहर ऑक्सीजन परिक्षेत्र में 121 पौधों का रोपण किया गया। आज समापन के दिन मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी और महादेव सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी डॉ. आशुतोष तिवारी ने पौधे लगाए।

हरियर ऑक्सीजोन के संयोजक भुवन वर्मा ने बताया कि दो वर्षों में इस जोन में 421 पौधे लगाये जा चुके हैं। पूरे क्षेत्र को अलग-अलग 5 सेक्टरों में बांटकर पौधों का बेहतर संरक्षण और संवर्धन करने का प्रयास किया जा रहा है। इनमें गायत्री माता वाटिका, शिवाजी महाराज उद्यान, करम बगीचा, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मृति वाटिका व छत्तीसगढ़ हास्य योग केंद्र उद्यान शामिल हैं। पौधारोपण पखवाड़े के दौरान नगर के अनेक जनप्रतिनिधियों और प्रबुद्ध जनों ने यहां पहुंचकर पौधे रोपे। इनमें सांसद अरुण साव, राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे, विधायक शैलेश पांडे, रजनीश सिंह, पुन्नूलाल मोहले, पूर्व सांसद लखन साहू, महा अधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा, बीआर वर्मा, पूर्व महापौर किशोर राय, अटल विवि के कुलपति एडीएन बाजपेई, डॉक्टर एल सी मढ़रिया, डॉ. विनोद तिवारी, डॉ सिद्धार्थ, डॉक्टर चंद्रशेखर उइके, डॉक्टर मनीष बुधिया, डॉ. रश्मि बुधिया, देवेंदर सिंह, डॉ. निर्मल नायक, डॉ.ओम माखीजा, देवेंद्र पटेल, श्री जगन्नाथ परिषद के शास्त्री चंद्र त्रिपाठी सहित अनेक लोग शामिल है। हरियर ऑक्सीजोन के सदस्यों में शंकर यादव, सुरेश कश्यप, रामेश्वर सोनी, राजेश अग्रवाल, संदीप पांडे, ताराचंद साहू, प्रकाश सोंन्थलिया, श्रीराम यादव, मनीष श्रीवास, किशोर दुबे, लक्ष्मण चंदानी, पवन सोनी, रोहित श्रीवास, भूषण यादव, दिनेश शर्मा, भक्ति राम भारद्वाज, कमलेश साहू, रंगिया प्रधान, नंदिनी पाटनवार, आनंद महाडिक, शेखर शर्मा, संतोष श्रीवास, सौमित्र तिवारी, विक्रम धर दीवान, राजेश गुप्ता, राजेंद्र जायसवाल आदि सेंदरी स्थित हरियर ऑक्सीजोन उद्यान में उपस्थित थे।

NO COMMENTS