Home अपडेट मरवाही इलाके में झुंड से बिछुड़े हाथियों ने 14 मकान ढहाये, लोगों...

मरवाही इलाके में झुंड से बिछुड़े हाथियों ने 14 मकान ढहाये, लोगों में दहशत

मरवाही में विचरण करते हाथी।

बिलासपुर। मरवाही इलाके में एक पखवाड़े से ज्यादा समय से विचरण कर रहे हाथियों के झुंड से ग्रामीणों में दहशत है। तीन नर हाथियों का झुंड लगातार मकानों को ध्वस्त कर रहा है। हथियों से बचने के लिए ग्रामीण रतजगा कर रहे हैं। 10 परिवारों को आंगनबाड़ी केन्द्र तथा पक्के मकानों में शरण दी गई है।

ज्ञात हो कि बीते एक माह से कटघोरा, कोरबा और मरवाही रेंज में 23 हाथियों का एक बड़ा झुंड विचरण कर रहा था। इनमें से 3 नर हाथियों का झुंड अलग होकर मरवाही के गांव रुमगा, मटियाडांड, चिलम डबरी में पहुंच गया है। वहां दीवार तोड़कर वे घरों से राशन चट कर रहे हैं और फसल भी रौंद रहे हैं। पिछले 15 दिनों से इस इलाके के 14 मकानों को वे ध्वस्त कर चुके हैं। इनमें से 10 मकान पिछले 4 दिन के भीतर ही तोड़े गये हैं।

शेष 20 हाथी पसान रेंज के रानी अटारी इलाके में विचरण कर रहे हैं। वन विभाग की कोशिश है कि इन तीनों हाथियों को खदेड़ कर उनके झुंड से मिला दिया जाए क्योंकि अलग-अलग होने के कारण वे इधर उधर भटक रहे हैं और गांव में नुकसान पहुंचा रहे हैं।

NO COMMENTS