Home अपडेट जीपीएम एसपी ने विजयदशमी पर की शस्त्र पूजा, जिले की अमन चैन...

जीपीएम एसपी ने विजयदशमी पर की शस्त्र पूजा, जिले की अमन चैन और शांतिपूर्ण उप-चुनाव की कामना

विजयादशमी पर शस्त्र पूजा करते हुए जीपीएम पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार व अन्य पुलिस अधिकारी।

बिलासपुर। गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने विजयादशमी पर्व पर शस्त्र, वाहन और उपकरणों की पूजा की। नया जिले के बाद शस्त्र-पूजन का यह पहला कार्यक्रम था। परिहार ने पूजा कर जिले में अमन चैन, सभी के स्वास्थ्य और शांतिपूर्ण उप-चुनाव की कामना की।

परिहार ने कहा कि बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व विजयादशमी पर सनातन काल से अस्त्र-शस्त्र पूजा की परम्परा चली आ रही है। छत्तीसगढ़ पुलिस का ध्येय वाक्य भी परित्राणाय साधूनाम है। रक्षित केन्द्र में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, यातायात प्रभारी, थाना प्रभारी व रक्षित केन्द्र का स्टाफ उपस्थित था।

NO COMMENTS