Home अपडेट  केन्द्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 16 नवंबर को, दो सत्रों के...

 केन्द्रीय विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह 16 नवंबर को, दो सत्रों के प्रतिभावानों को दिए जाएंगे उपाधि व गोल्ड मेडल

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय।

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह इस वर्ष 16 नवंबर को रजत जयंती सभागार में रखा जा रहा है।  दीक्षांत समारोह में दो शैक्षणिक सत्रों 2016-17 व 2017-18 के छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल व उपाधियां प्रदान की जाएंगी।

उक्त समारोह के आयोजन हेतु तैयारियों एवं व्यवस्था के लिए तथा उक्त कार्य हेतु गठित समितियों के मध्य समन्वय एवं कार्य संचालन के लिए डॉ. ए. एस. रणदिवे को संयोजक तथा प्रभारी परीक्षा नियंत्रक एचएन चौबे को उप संयोजक नियुक्त किया गया है। समारोह के संचालन के लिए अलग-अलग समितियों का गठन कर उन्हें दायित्व सौंपे गए हैं। इनमें निमंत्रण पत्र, समारोह से संबंधित सामग्री एवं दस्तावेजों के मुद्रण, वितरण एवं अतिथि सत्कार, मंच साज-सज्जा, परिसर साज-सज्जा, जल एवं जलपान व्यवस्था,  मीडिया प्रबंधन समिति, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, स्वागत, कुलगीत, सरस्वती वंदना, अतिथियों, उपाधिधारकों की बैठक व्यवस्था, वेशभूषा, वेशभूषा धारण, उपाधि, पदक वितरण व्यवस्था, वाहन एवं सेक्यूरिटी व्यवस्था, स्मृति चिन्ह वितरण, प्राथमिक उपचार, अनुशासन समिति,  गुरु घासीदास की प्रतिमा की साफ-सफाई, विद्युत सज्जा आदि की जिम्मेदारी अलग-अलग समितियों को सौंपी गई है।

 

 

 

 

 

 

NO COMMENTS