Home अपडेट तीन हजार प्रवासी मजदूरों के लिये दयालबंद गुरुद्वारा ने लंगर की व्यवस्था...

तीन हजार प्रवासी मजदूरों के लिये दयालबंद गुरुद्वारा ने लंगर की व्यवस्था की

गुरु सिंह सभा दयालबंद गुरुद्वारा में प्रवासी मजदूरों के लिए तैयार किये गये फूड पैकेट्स।

बिलासपुर। गुरुसिंग सभा दयालबंद की ओर से आज प्रवासी मजदूरों के लिए तीन हजार पैकेट तैयार कर वितरित किये गये।

गुरु सिंह सभा दयालबंद सहित सिख समाज द्वारा जरूरतमंदों की यथाशक्ति सेवा की जाती है। इसी क्रम में ऐसे मजदूर जो बिलासपुर आ रहे हैं या यहां से आगे जा रहे हैं उनके लिए लंगर की व्यवस्था की गई थी। इस कार्य में गुरुद्वारा के प्रधान त्रिलोचन सिंह अरोरा और उनकी टीम ने योगदान दिया। इस दौरान सामाजिक दूरी के नियम का भी ध्यान रखा गया। गुरुसिंग सभा ने परमात्मा से अरदास की है कि सम्पूर्ण विश्व को कोरोना महामारी से जल्दी से जल्दी छुटकारा मिले।

NO COMMENTS