बिलासपुर । टीकाकरण कार्यक्रमों के दौरान आने वाली चुनौतियों पर प्रशिक्षण देने के लिए एक संभाग स्तरीय कार्यशाला कार्यशाला का आयोजन  किया गया।

कार्यक्रम में बिलासपुर की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मधुलिका सिंह ठाकुर ने कहा कि कोई भी प्रशिक्षण कार्य के बेहतर प्रबंधन के लिए दिया जाता है। यह कार्यशाला भी टीकाकरण के दौरान आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए लाभदायक रहेगा। उन्होंने प्रतिभागियों पूरे मनोयोग से प्रशिक्षण लेने की सलाह दी ताकि वे जमीनी स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

मुख्य प्रशिक्षकों ने टीकाकरण की बेहतर प्लानिंग ओर वेस्ट मटेरियल के प्रबंधन पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अलावा घर घर जाकर सर्वे कैसे करते हैं, वैक्सीनेशन का वितरण एवं विपणन कैसे होगा।  इन सब विषयों पर 2017 के मॉड्यूल के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया | टीकाकरण प्रशिक्षण सह कार्यशाला का दो दिवसीय प्रशिक्षण को दो दलों को दिया गया । प्रथम दल में रायगढ़, जांजगीर-चांपा और अंबिकापुर तथा दूसरे दल में बिलासपुर, कोरबा, और मुंगेली जिले के बीएमओ, बीईटीओ, डीआईओ शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here