Home अपडेट संबित पात्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ में दर्ज एफआईआर में कार्रवाई पर लगी...

संबित पात्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ में दर्ज एफआईआर में कार्रवाई पर लगी रोक को हाईकोर्ट ने जारी रखा

संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा।

बिलासपुर। युवक कांग्रेस द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज कराई गई कार्रवाई पर लगाई गई रोक को हाईकोर्ट ने 18 नवंबर तक आगे बढ़ा दिया है।

एनएसयूआई व युवक कांग्रेस के नेताओं ने रायपुर, बिलासपुर, भिलाई आदि में पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन पर आरोप है कि बीते 9 व 10 मई को उन्होंने एक ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 1984 के सिख दंगों के लिए जिम्मेदार ठहराया। यूथ कांग्रेस ने इस ट्वीट को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मानहानि मानते हुए भाजपा प्रवक्ता पर हिंसा भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है।

पिछली सुनवाई में हाईकोर्ट ने डॉ. संबित पात्रा के खिलाफ किसी भी प्रकार के दंडात्मक कार्यवाई पर रोक लगाई थी। पात्रा ने रायपुर और भिलाई में हुई एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। हाईकोर्ट जस्टिस संजय के.अग्रवाल के सिंगल बेंच में इस पर गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद कार्रवाई पर 18 नवंबर तक बढ़ा दी गई है। तब इस मामले की अंतिम सुनवाई होगी।

NO COMMENTS