Home अपडेट मालगाड़ी दुर्घटना के चलते हावड़ा रूट की कई ट्रेन परिवर्तित मार्ग से,...

मालगाड़ी दुर्घटना के चलते हावड़ा रूट की कई ट्रेन परिवर्तित मार्ग से, शताब्दी RIG-BSP के बीच रद्द   

बिलासपुर स्टेशन पर हेल्प डेस्क।

बिलासपुर। हावड़ा रूट पर हुई मालगाड़ी दुर्घटना के चलते यातायात दूसरे दिन भी सामान्य नहीं हुआ है। कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, कुछ को निरस्त किया गया और बीच रास्ते में ही रोका गया है।
ट्रेन संख्या 22865 एलटीटी- पुरी एक्सप्रेस वाया रायपुर- लखोली- टिटलागढ़- संबलपुर होकर पुरी जाएगी। 12261 सीएसएमटी- हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर- लखोली -टिटलागढ़- संबलपुर के रास्ते हावड़ा जाएगी। 12262 हावड़ा- सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस वाया झारसुगुड़ा -टिटलागढ़ -रायपुर के रास्ते सीएसएमटी जाएगी । 12880 भुवनेश्वर- एलटीटी एक्सप्रेस वाया संबलपुर- टिटलागढ़ -रायपुर के रास्ते एलटीटी जाएगी।
12809 सीएसएमटी – हावड़ा मेल वाया रायपुर- लखोली- टिटलागढ़- संबलपुर-झारसुगुड़ा होकर हावड़ा जाएगी।
 12151 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वाया रायपुर- लखोली -टिटलागढ़- संबलपुर – झारसुगुड़ा के रास्ते शालीमार जाएगी।
12410 निजामुद्दीन- रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर- रायगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
28जुलाई को ट्रेन नं 12409  रायगढ़ – निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा  रायगढ़ – बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
28 जुलाई को ट्रेन संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
28 जुलाई  को ट्रेन संख्या 12069 रायगढ़-गोंदिया जन शताब्दी, बिलासपुर स्टेशन से प्रारम्भ होगी तथा रायगढ़-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी।
साथ ही जन शताब्दी को बिलासपुर से रायगढ़ के बीच निरस्त किया गया है। इसके अलावा झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से रवाना होगी। यह झारसुगड़ा बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
ज्ञात हो कि अकलतरा के पास 27 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे मालगाड़ी के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे जिसके कारण कल हसदेव एक्सप्रेस, रायपुर कोरबा पैसेंजर व रायपुर बिलासपुर पैसेंजर को रद्द किया गया था।

NO COMMENTS