Home अपडेट कोनी में आईटीआई छात्रों ने बनाई एक किलोमीटर लम्बी श्रृंखला

कोनी में आईटीआई छात्रों ने बनाई एक किलोमीटर लम्बी श्रृंखला

मतदाता जागरूकता के लिए कोनी में बनाई गई मानव श्रृंखला।

मतदाता जागरूकता अभियान, सीएमडी कॉलेज से निकली रैली

शत-प्रतिशत मतदान के लिए जिलेभर में युवाओं और छात्र-छात्राओं को जोड़कर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को आदर्श औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कोनी के छात्रों ने एक किलोमीटर लम्बी श्रृंखला बनाई। बैनर-पोस्टर के जरिये भी मतदाताओं को जागरूक किया या। कार्यक्रम को एम्बेसेडर प्रशिक्षणार्थी मुनिन्द देव, कार्यक्रम प्रभारी एसेल प्रधान संस्था के प्राचार्य व स्टाफ का इसमें सहयोग रहा।

गुरुवार को ही सीएमडी कॉलेज से मतदाता जागरूकता रैली ग्राम नेवसा रवाना हुई। कलेक्टर पी. दयानंद और जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्दिकी, सीएमडी कॉलेज शासी निकाय के अध्यक्ष संजय दुबे, ब्रांड एम्बेसेडर अखिलेश पांडेय इस मौके पर उपस्थित थे।

उपरोक्त रैली में महाविद्यालय के 500 से अधिक छात्र/छात्राओं ने कर्मा नृत्य, रावत नाचा, छोटा भीम, डोरेमान, हनुमान जी, स्वामी विवेकानंद जी, गणपति जी, भारतमाता, नेताजी सुभाषचंद्रजी बोस आदि की झांकी बनाकर, गुब्बारों, बेनर, पोस्टर, नारे आदि के माध्यम से मतदान हेतु मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार किया।

 

NO COMMENTS