Home अपडेट रतनपुर-कोटा मार्ग पर भारी मशीनों से पहाड़ काटकर गिट्टी, मुरूम, मिट्टी का...

रतनपुर-कोटा मार्ग पर भारी मशीनों से पहाड़ काटकर गिट्टी, मुरूम, मिट्टी का अवैध उत्खनन

रतनपुर-कोटा मार्ग की पहाड़ियों में अवैध उत्खनन।

सरकारी विभागों के काम में ही अवैध खनिज महंगे दामों पर बेचा जा रहा है

करगीरोड (कोटा)। रतनपुर मार्ग पर कलारतराई ग्राम पंचायत के बाकी घाट गांव के पहाड़ से दिन-रात पोकलैंड और जेसीबी मशीन लगाकर अवैध उत्खनन किया जा रहा है और ट्रैक्टर हाईवा से गिट्टी, मुरूम तथा मिट्टी का परिवहन कर महंगे दामों में बेचा जा रहा है।

इस अवैध उत्खनन से प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे पेड़ और खनिज सम्पदा नष्ट हो रही है। यह जारी रहा तो इस मार्ग की हरियाली, पहाड़ तेजी से नष्ट हो जायेंगे। यही नहीं अवैध उत्खनन करने वाले यहीं अवैध रुप से रह रहे हैं। पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत इस बेजा कब्जा की जमीन पर मकान बनाने की अनुमति दे दी है। बाकी घाट में एक क्रशर मशीन को पत्थर की लीज मिली है पर अवैध रूप से मुरूम, मिट्टी निकालकर सिंचाई विभाग और पंचायत को भी बेचा जा रहा है। शिकायत के बावजूद एसडीएम, तहसीलदार व खनिज विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

कलारतराई के पंचायत सचिव बालादास बंजारे का कहना है कि क्रशर संचालक मनमानी कर रहा है कहीं पर भी पहाड़ की खुदाई की जा रही है जो गलत है। विधायक प्रतिनिधि विकास सिंह ठाकुर ने अवैध उत्खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसडीएम आनंदरूप तिवारी ने कहा कि पहाड़ी पर अवैध उत्खनन करने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी।

NO COMMENTS