बिलासपुर। मुम्बई-हावड़ा तथा कटनी मार्ग पर रेल खंडों में रख-रखाव के कार्यों के कारण अगले तीन माह तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने जा रहा है।

इतवारी स्टेशन यार्ड के आधुनिकीकरण के कारण जनवरी से मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग किया जायेगा। इसके कारण टाटानगर इतवारी पैसेंजर प्रत्येक मंगलवार को बिलासपुर में समाप्त कर दी जायेगी और यहीं से वापस टाटानगर रवाना होगी। प्रत्येक सोमवार को इतवारी टाटानगर पैसेंजर इतवारी और बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी। गोंदिया से प्रति मंगलवार सीएसएमटी मुम्बई के लिए एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को 1.40 घंटे देर से रवाना होगी। प्रत्येक मंगलवार को गोंदिया से छूटने वाली इतवारी मेमू 30 मिनट देरी से रवाना होगी।

बिलासपुर-झारसुगुड़ा लाइन

आवश्यक रख-रखाव कार्य के चलते 27 मार्च तक प्रत्येक बुधवार को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा से छूटने वाली पैंसेजर बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी। 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। 29 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी और झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी। टाटानगर से छूटने वाली पैसेंजर झारसुगुड़ा-इतवारी के बीच प्रत्येक शनिवार को रद्द रहेगी।

नियंत्रित होने वाली ट्रेनें

26 मार्च तक मुम्बई से आने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को बिलासपुर से पहले 2.30 घंटे नियंत्रित की जायेगी। पुणे से छूटने वाली आजाद हिन्द एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार को 2.30 घंटे नियंत्रित की जायेगी। दुर्ग से छूटने वाली साउथ बिहार एक्सप्रेस को 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को बिलासपुर से झारसुगुड़ा के बीच पैसेंजर बनाकर चलाया जायेगा, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।

बिलासपुर-कटनी, अम्बिकापुर सेक्शन पर असर

30 मार्च तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को जबलपुर के लिए एक्सप्रेस ट्रेन एक घंटे देर से रवाना होगी। बिलासपुर पेन्ड्रारोड मेमू 30 मार्च तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को एक घंटे देर से रवाना होगी। यह ट्रेन पेन्ड्रारोड से आधा घंटा देर से इन्हीं दोनों दिनों में छूटा करेगी। अनूपपुर पैसेंजर भी बुधवार शनिवार को चिरमिरी से 1.30 घंटे देर से रवाना होगी। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को अम्बिकापुर-शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर का परिचालन अनूपपुर-शहडोल-अनूपपुर के बीच रद्द रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here