Home अपडेट राजीव गांधी की प्रतिमा चौक से किनारे की गई, यातायात व्यवस्था में...

राजीव गांधी की प्रतिमा चौक से किनारे की गई, यातायात व्यवस्था में सुधार होने का दावा

राजीव गांधी चौक बिलासपुर।

बिलासपुर। स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आज पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की प्रतिमा को चौक के ही पास शिफ्ट किया गया। पूर्व में प्रतिमा जिस आइलैंड पर स्थापित थी उसे तोड़कर उस जगह को समतल किया जाएगा। शिफ्टिंग के दौरान निगम के सभापति शेख नजीरूद्दीन समेत स्मार्ट सिटी के अधिकारी उपस्थित थे।

स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा अनेक चौक-चौराहों से प्रतिमाओं को हटाया जा रहा है जो उनके आकलन के मुताबिक यातायात में बाधक है। दावा किया गया है कि इस प्रतिमा को हटाये जाने के बाद चौक पर यातायात संबंधी बाधा दूर होगी। आइलैंड को तोड़कर रोड मार्किंग की जाएगी तथा ट्रैफिक सिग्नल भी लगाया जाएगा।

प्रतिमा को चौक के ही डिवाइडर के पास स्थापित किया गया है, जिसका रंग रोगन किया जाएगा साथ ही वहां पर लैंड स्कैपिंग और आकर्षक लाइट भी लगाई जाएगी।

 

NO COMMENTS