Home अपडेट इस बार भी शैलेष नहीं, रश्मि भी नहीं, मंत्री उमेश देंगे स्वतंत्रता...

इस बार भी शैलेष नहीं, रश्मि भी नहीं, मंत्री उमेश देंगे स्वतंत्रता दिवस पर परेड को सलामी

बिलासपुर पुलिस ग्राउन्ड में 13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल हुई।

बिलासपुर। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद बिलासपुर जिले में परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि बनने का गरिमामय अवसर चौथी बार भी स्थानीय विधायक शैलेष पांडेय को नहीं मिलने जा रहा है। इस बार यहां उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ध्वजारोहण के लिये पहुंच रहे हैं।

दिसम्बर 2018 में छत्तीसगढ़ में दुबारा कांग्रेस की सरकार बनने के बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह पर लोगों की उत्सुकता थी कि बिलासपुर में ध्वजारोहण कौन करेंगे। इसमें अवसर मिला तखतपुर की विधायक रश्मि सिंह को। इसके बाद 15 अगस्त 2019 को प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने ध्वजारोहण किया। इसके बाद 26 जनवरी 2020 को मंत्री रविन्द्र चौबे मुख्य अतिथि थे। उन्होंने ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।

इस बार यह जिम्मेदारी प्रदेश के उच्च शिक्षा, खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, कौशल विकास एवं जनशक्ति योजना विभाग के मंत्री उमेश पटेल को दी गई है। वे स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में 15 अगस्त को आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। इस बार कोरोना संक्रमण के कारण सीमित अतिथि व छोटा कार्यक्रम रखा गया है। वे इस मौके पर मुख्य अतिथि कोरोना वारियर्स को सम्मानित करेंगे व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन करेंगे।

संसदीय सचिव व तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ठाकुर ने इस बार अपने विधानसभा क्षेत्र में रहने की इच्छा व्यक्त की है।

पुलिस ग्राउंड में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।

NO COMMENTS