पोस्ट ऑफिस से आपके घर तक मिलेंगी बैंकिंग की सभी सुविधाएं

नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने आज यहां लखीराम ऑडिटोरियम में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सुविधा शुरू की। बिलासपुर में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के 16 एक्सेस प्वाइंट खोले गए हैं। पोस्ट पेमेंट बैंक में बचत एवं चालू खाते खोले जाएंगे। पोस्ट पेमेंट बैंकिंग के माध्यम से घर तक पहुंचकर बैंकिंग की सुविधा भी दी जाएगी।

अग्रवाल ने इस मौके पर कहा कि आज का दिन स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक दुनिया की सबसे बड़ी बैंकिंग साबित होगी। इससे कैशलेस इकॉनोमी को बढ़ावा मिलेगा और हमारे देश की आर्थिक प्रगति भी होगी। देश की अस्सी फीसदी आबादी गांव में रहती है। आज भी कई गांवों में बैंकिंग की सुविदा नहीं पहुंच पाई है। लेकिन पोस्ट ऑफिस की पहुंच गांव-गांव में है। पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से बैंकिंग गांव-गांव तक पहुंच सकेगी।

उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया और जनधन खाते खोले जाने से लोगों की बैंकों तक पहुंच आसान हुई है। पोस्ट ऑफिस गांवों की रीढ़ हैं। पहले पोस्टमैन ही संदेश लेकर आते थे। अब पोस्टमैन आपके घर सीधे बैंकिंग सुविधाओं को ही लेकर आएंगे।

डाक अधीक्षक महावर ने बताया कि यह बैंक बचत खाते, चालू खाते, धन अंतरण, प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, बिल तथा जन उपयोगी भुगतान उद्योग और व्यापार संबंधी सेवाएं प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नई दिल्ली से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक को राष्ट्रीय स्तर पर लान्च किया गया।  पूरे देश में 650 ब्रांच और 3250 एक्सेस पॉइंट का उद्घाटन एक साथ किया गया। इसी क्रम में बिलासपुर डाक संभाग के साथ ब्रांच और 16 एक्सेस पॉइंट का आज उद्घाटन हुआ।

इस बैंक में बायोमेट्रिक एवं आधार नंबर की सहायता से खाता खुलेगा। इसमें किसी प्रकार का फॉर्म भरने की आवश्यकता नहीं होगी। यह बैंक अत्यंत सुविधाजनक होगा। इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खातों को डाकघर के खातों के साथ लिंक किया जा सकता है, जिससे बचत खातों की राशि अपने आप डाकघर के खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। इसकी खासियत यह होगी कि यह डोर स्टेप बैंकिंग भी प्रदान करेगा। इस सुविधा से आप अपने घर से मैसेज कर मनीआर्डर रिक्वेस्ट कर सकते हैं। भारतीय डाक के कुल एक लाख 55 हजार डाकघर भारत देश में कार्यरत है जिसमें एक लाख 30 हजार डाकघर ग्रामीण अंचल में स्थित है। भारत देश में सभी बैंकों की शाखाएं मिलाकर कुल 49 हजार बैंक है। भारतीय डाक घरों की संख्या इनसे ढाई गुना अधिक हैं।

भारतीय डाक के इतने बड़े नेटवर्क को बैंक का रुप दिया जा रहा है और हर ग्रामीणों को बैंक से जोड़ा जा रहा है यह बैंक पूरी तरह से पेपरलैस होगा। मातृ आधार कार्ड और आपकी बायोमेट्रिक पहचान अंगूठे के जरिए बिना किसी कागज के आपका खाता इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक में खोल दिया जाएगा।

कार्यक्रम में सांसद लखनलाल साहू, महापौर किशोर राय, कमिश्नर टी सी महावर, कलेक्टर पी.दयानंद, डाक अधीक्षक एच के महावर, सुनीता द्विवेदी, श् सुषमा वर्मा व निवेदिता शुक्ला सहित शहर के लोग उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here