Home अपडेट वविवाहिता को जान देने के लिये उकसाने पर सास-ससुर को जेल, सुसाइड...

वविवाहिता को जान देने के लिये उकसाने पर सास-ससुर को जेल, सुसाइड नोट में मृतका ने बताई थी पीड़ा

बहू को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोपी सास-ससुर।

बिलासपुर। नवविवाहिता को आत्महत्या के लिये उकसाने के आरोप में सिरगिट्टी पुलिस ने उसके सास और ससुर को गिरफ्तार किया है। न्यायालय ने दोनों को जेल भेज दिया है। मृतका ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा था, जिसमें उसने सास-ससुर से तंग आकर आत्महत्या की बात लिखी है। उसने अपने पति को भला आदमी भी बताया है।

कुंदरापारा तिफरा में 24 वर्षीय करिश्मा साहू ने अपने ससुराल में बीते 5 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने घटनास्थल की जांच करने पर पाया कि एक डायरी में मृतक करिश्मा ने नोट छोड़ा है। इसमें उसने बताया है कि वह अपने सास-ससुर से तंग आकर आत्महत्या कर रही है। वे हमेशा मुझे कम दहेज लाने के नाम पर प्रताड़ित करते हैं। बांझ कहकर बुलाते हैं। बेटे की दूसरी शादी करने की बात कहते हैं। कहते हैं मैंने घर का मान नहीं रखा। मेरा कोई भी सामान इन कमीनों को मत देना। इनको जेल होना चाहिये। मेरा पति बहुत अच्छा है, उसे कोई तंग न करे। मेरा सब मायके ले जाना वहां छोटी बहन की शादी के काम आयेगा।

नवविवाहिता के मायके से पहुंचे उसके माता-पिता के बयान के बाद पुलिस ने सास सुमित्रा शर्मा (67 वर्ष। तथा ससुर रामकुमार शर्मा (67 वर्ष) के विरुद्ध धारा 304 बी के तहत अपराध दर्ज किया गया था। पुलिस ने आज दोनों को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।

NO COMMENTS