बिलासपुर। मध्यप्रदेश पत्रकार संघ का दो दिवसीय 21 वां त्रिवार्षिक अधिवेशन बांधवगढ नेशनल पार्क में हुआ, जिसमें छत्तीसगढ़ से प्रदेश पत्रकार यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमित मिश्रा को विशेष अतिथि बतौर आमंत्रित किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में पूरे मध्यप्रदेश से 1500 पत्रकारों ने शिरकत की।

कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा टीवी के पूर्व संपादक राजेश बादल ने किया । मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया ने प्रदेश के पत्रकारों की ज्वलंत समस्याओं को सामने रख उनके निराकरण की दिशा तय करने की बात रखी और नई कमलनाथ सरकार से अपेक्षा की है कि अतिशीघ्र समाधान निकालेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष अली हसन प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज दिवेदी , संघ के नवनिर्वाचित महासचिव त्रिपाठी उमरिया के पत्रकार असित मिश्रा उमरिया जिला के अध्यक्ष बाबा पाठक सहित काफी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे । भिलाई के  वरिष्ठ पत्रकार राजेश मिश्रा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत मे पत्रकारों को सममानित किया गया। इनमें छत्तीसगढ़ से विशेष आमंत्रित अतिथि अमित मिश्रा बिलासपुर भी थे,जिन्हें शाल -श्रीफल एव प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अमित मिश्रा ने इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित है जिसके चलते सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून को विधानसभा के पटल पर रखा है और अगले सत्र से लागू करने की संभावना है। मिश्रा ने उन्हें मिले सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

दूसरे सत्र की आम सभा में सर्वसम्मति से शलभ भदौरिया को प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया गया। शानदार गीत-संगीत के साथ सत्र का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here