गीले कचरे से खाद सूखे खतरे से ईंधन तैयार करने वाला पहला शहर बना बिलासपुर,कचरा प्रबंधन के लिए एकीकृत प्लांट का उद्घाटन

नगरीय प्रशासन मंत्री अमर अग्रवाल ने आज कछार में प्रदेश के पहले एकीकृत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र का उद्घाटन किया। 35 करोड़ रुपए की लागत से बने इस संयंत्र की क्षमता प्रतिदिन दो लाख किलो है, जिसमें गीले कचरे से खाद और सूखे कचरे आरडीएफ ईंधन तैयार होगा। इसके साथ ही बिलासपुर प्रदेश का पहला शहर हो गया है जहां कचरे के निपटारे इस वैज्ञानिक तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा।

इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि यह प्लांट हमारे शहर के लिए यह गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छता के जो मापदंड तय किए हैं उसे हमने शत्-प्रतिशत् पूरा किया है।  ओडीएफ, डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, सड़कों-गलियो की सफाई के बाद अब कचरे के व्यवस्थित निपटारे की व्यवस्था कर दी गई है। हमने व्यापार विहार की बेशकीमती जमीन को पहले ही जन-सहयोग से कचरा मुक्त किया है। अब शहर कचरा और प्रदूषण से पूरी तरह मुक्त होने जा रही है, इस बात की प्रसन्नता है। सफाई में हम ऐसा काम करें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमें पुरस्कृत करने स्वयं बिलासपुर पहुंचें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सांसद लखन लाल साहू ने कहा कि इस प्लांट का श्रेय मंत्री अमर अग्रवाल व नगरीय प्रशासन विभाग की टीम को जाता है। अब आसपास के किसान सस्ते दामों में यहां से खाद खरीद सकेंगे।

नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने कहा कि बिलासपुर नगर-निगम में कचरा प्रबंधन योजना को हमने चुनौती के रूप में लिया। तय समय पर ग्लोबल टेंडर प्रक्रिया पूरी की और चरणबद्ध तरीके से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन, डस्टबिन वितरण और अब निर्धारित समय से दस माह पहले बनाकर संयंत्र का उद्घाटन किया गया  है। हमारा रैंक अभी 22वां है। संयंत्र की स्थापना के बाद सफाई में हमारी रैंकिंग और ऊपर जाएगी। कार्यक्रम में महापौर किशोर राय, सभापति अशोक विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक साहू,छत्तीसगढ़ उद्योग महासंघ के अध्यक्ष हरीश केडिया,  नगर निगम के सभी पार्षद व ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here