2014 के लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी से मई तक चली थी ट्रेन, बाद में विरोध के बावजूद बंद किया गया था परिचालन

रायपुर-कोरबा-रायपुर के बीच हसदेव इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन 6 अक्टूबर से किया जा रहा है। कोरबा से यह ट्रेन गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 18801 नंबर के साथ चलेगी। यह ट्रेन 18802 नंबर के साथ रायपुर से बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को चलेगी। इनमें 12 डिब्बे होंगे। ट्रेन नं 18803 कोरबा से रायपुर के लिए सोमवार, मंगलवार और बुधवार को तथा 18804 नंबर के साथ रायपुर से कोरबा के लिए सोमवार, मंगलवार तथा रविवार को चलेगी। इनमें 18 डिब्बे होंगे। इन ट्रेनों में जन-शताब्दी ट्रेनों के डिब्बे लगाए जा रहे हैं। कोरबा से छूटने वाली 18801 तथा 18803 ट्रेन सुबह 6.40 मिनट को छूटेगी। 7.20 को चांपा, 7.31 को जांजगीर नैला, 7.47 को अकलतरा, 8.30 को बिलासपुर, 9.03 बजे बिल्हा, 9.30 को भाटापारा, 9.51 को तिल्दा तथा 10.35 बजे सुबह रायपुर पहुंचेगी।

रायपुर से छूटने वाली 18802 तथा 18804 नंबर की ट्रेन का समय इस प्रकार निर्धारित है। रायपुर से रवानगी शाम 18.05 बजे, तिल्दा 18.40 बजे, भाटापारा 19.00 बजे, बिल्हा 19.30 बजे, बिलासपुर 20.00  बजे, अकलतरा 20.33 बजे, जांजगीर-नैला 20.47 बजे, चाम्पा 20.58 बजे तथा कोरबा 22.00 बजे।

मालूम हो कि कोरबा-रायपुर के बीच यह ट्रेन यूपीए सरकार के समय 2014 में तब के केन्द्रीय राज्य मंत्री और कोरबा सांसद रहे डॉ. चरणदास महन्त के प्रयासों से शुरू किया गया  था, लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद भारी विरोध के बावजूद ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया गया था। यह संयोग है कि आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव से पहले इस ट्रेन को फिर चलाने का निर्णय लिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here