विशाल स्ट्रीट लाइट का भी उद्घाटन

बिलासपुर शहर की उपलब्धियों में आज एक और कड़ी जुड़ गई जब केन्द्रीय विश्वविद्यालय में 100 फीट ऊंचे मस्तूल राष्ट्रीय ध्वज का उद्घाटन किया गया। यह ध्वज लोगों को दूर-दूर तक दिखाई देगा।

देश के सभी केन्द्रीय विश्वविद्यालयों में इस तरह का ध्वज मस्तूल स्थापित करने का निर्देश केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। इसी कड़ी में बिलासपुर स्थित केन्द्रीय विश्वविद्यालय में भी इसकी स्थापना की गई, जिसका आज सुबह प्रदेश सरकार के मंत्री अमर अग्रवाल ने ध्वज फहराकर किया।

मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि हमारा राष्ट्रीय ध्वज हमें सदैव प्रेरणा देता है। विश्वविद्यालय में स्थापित यह ध्वज हमें स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित करेगा।

कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता ने कहा कि यह विशाल ध्वज आते-जाते हुए देखकर हमें और छात्र-छात्राओं को देश प्रेम दिशा में प्रेरित करेगा। महापौर किशोर राय और विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार शैलेन्द्र कुमार सहित अनेक प्राध्यापक और छात्र छात्राओं की उपस्थिति में यह कार्यक्रम हुआ।  एक अन्य कार्यक्रम में अग्रवाल ने गुरु घासीदास विश्वविद्यालय प्रांगण में नवनिर्मित स्ट्रीट लाइट का भी लोकार्पण किया।  स्थापित ध्वज की लागत करीब 13 लाख रुपए और स्ट्रीट लाइट की कीमत 16 लाख रुपए बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here