Home अपडेट पंचायत चुनाव; अंतिम चरण का मतदान पूरा-तस्वीर साफ होगी जिले व जनपदों...

पंचायत चुनाव; अंतिम चरण का मतदान पूरा-तस्वीर साफ होगी जिले व जनपदों में किस दल की बढ़त

पंचायत चुनाव के दौरान मतदान के लिए लगी कतार।

बेलगहना के दो पंच पदों पर पांच फरवरी को फिर मतदान

बिलासपुर। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2019-20 के आखिरी चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया आज पूरी हो गई। इसके साथ ही 22 जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदाताओं ने अपना निर्णय दर्ज करा दिया है। इसके अलावा सात जनपद पंचायतों और 645 ग्राम पंचायतों की चुनाव प्रक्रिया इस दौर में पूरी हो गई है।

अंतिम चरण का मतदान भी शांतिपूर्ण रहा। आज तीन फरवरी को जनपद पंचायत कोटा के ग्राम पंचायत बेलगहना के मतदान केन्द्र-37 के वार्ड क्रमांक 7 एवं 8 में पंच पद के मतपत्र त्रुटि के कारण मतदान प्रभावित हुआ। अब यहां नये मतपत्र के साथ पांच फरवरी को मतदान होगा और उसी दिन नजीते घोषित किये जाएंगे।

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2020 के तहत तृतीय एवं अंतिम चरण में आज जिले के जनपद पंचायत तखतपुर एवं कोटा में जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पदों के निर्वाचन के लिये मतदान हुआ। सुबह से मतदाता मतदान केन्द्रों में लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने कलेक्टर के साथ दोनों विकासखंडों में कई मतदान केन्द्रों में जायजा लिया। इस दौरान उन्हें किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली।

उन्होंने ग्राम गनियारी, भरारी, बीजा, दैजा, ढनढन, नगोई के मतदान केन्द्रों में निरीक्षण के दौरान मतदाताओं की लंबी कतारों को व्यवस्थित कर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराने का निर्देश संबंधित जोनल अधिकारी को दिया। उन्होंने निःशक्त और बुजुर्ग मतदाताओं को व्हीलचेयर पर लाने का निर्देश दिया।

ग्राम बीजा के 90 वर्षीय वृद्ध लतेल अपने पुत्र के सहारे से मतदान केन्द्र पहुंचा। ग्राम नगोई में मतदान करने पहुंचे शंकर मेहर की दुर्घटना में पैर की हड्डी टूटी हुई थी। फिर भी वह कर्तव्य का निर्वहन करते हुए मतदान करने पहुंचा था।

 

NO COMMENTS