कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- वे राजधर्म को भली-भांति समझते थे

मंत्री अमर अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा है कि हमें छत्तीसगढ़ राज्य की सौगात देने वाले, पूरे देश के लोकप्रिय नेता हमारे मार्गदर्शक श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी हमारे बीच नहीं रहे। देश व समाज के लिए अटल जी का योगदान हमेशा अतुलनीय रहेगा। अटल जी आप हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। अश्रुपूरित श्रद्धांजलि व शतृ-शत् नमन।
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी के निधन का शोक छत्तीसगढ़ के हर वर्ग में हैं। विभिन्न दलों के नेताओं ने भी उनके व्यक्तित्व व देश के प्रति योगदान को गहराई से याद किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि भारत रत्न श्री #AtalBihariVaajpayee जी के देहांत से आज एक युग का अंत हो गया। मृत्यु भले ही अटल सत्य है किंतु आप सदैव हर भारतीय के दिल में अमर रहेंगे। आज का खुशहाल छत्तीसगढ़ आपकी देन है। ढाई करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से श्री वाजपेयी जी को सादर श्रद्धांजलि।
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि आज किन शब्दों से श्री #AtalBihariVaajpayee जी को विदा करूँ यह समझ नहीं आ रहा, मैंने तो शब्दों की परिभाषा ही उनसे सीखी थी। वे मेरे गुरु, आदर्श एवं पितातुल्य थे। मैं परमेश्वर से उनकी आत्मा को शांति एवं इस दुःख की घड़ी में समस्त देशवासियों को धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ।
कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने ट्वीट किया है कि अटल बिहारी बाजपेयी एक ऐसे नेता थे जिन्होंने अपनी ऊर्जा और विवेक के चलते राजनीति की सीमाओं को लांघ लिया है। उन्होंने परिभाषित किया कि राजनीति में सहनशीलता क्या होती है। उनकी मौत से हर भारतीय का दिल टूट गया है। उनका जाना हम सभी के लिए एक दुखद दिन है। आदरणीय, परमात्मा आपकी आत्मा को शांति दे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट किया है कि भारत रत्न और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी का जाना भारतीय राजनीति के एक दैदीप्यमान सितारे का अस्त होना है। उन्होंने राजनीति प्रतिद्वंदिता को व्यक्तिगत वैमनस्यता से दूर रखने का गरिमामय पाठ पढ़ाया। वे राजधर्म को भली भांति समझते थे।

—–


—-


—-


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here