Home अपडेट तीसरी लहर की तैयारी के लिये लायंस और पंजाबी मानव सेवा समिति...

तीसरी लहर की तैयारी के लिये लायंस और पंजाबी मानव सेवा समिति ने प्रशासन को दिये उपकरण

बिलासपुर. लायंस क्लब एवं पंजाबी मानव सेवा समिति द्वारा आज एडिशनल कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना को उनके कार्यालय में मास्क, सैनिटाइजर, भाप मशीन ऑक्सी मीटर व इमरजेंसी मशीन प्रदान किये गये।
उपस्थित प्रतिनिधियों ने पन्ना और उनकी टीम की कोरोना काल में की गई सेवाओं के लिये सराहना की। इस मौके पर गर्मी को देखते हे जानवरों व पक्षियों के लिये कोटना, बर्तन भी दिये गये। डॉ. पन्ना ने बताया कि तीसरी लहर में बच्चों को कोविड से बच्चों को बचाने के लिये बहुत सी तैयारी की जा रही है, इनमें पल्स ऑक्सीमीटर, डिजिटल बीपी मशीन, थर्मामीटर आदि शामिल हैं। उक्त सहयोग कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के मार्गदर्शन में किया गया।
इस दौरान मानव सेवा समिति के संयोजक मनजीत सिंह अरोरा, दौलत खत्री, शिव अग्रवाल, गुरमीत सिंह, लायंस क्लब के प्रेसिडेंट अरविन्द दीक्षित, सचिव सुभाष अग्रवाल, विजय कांत तिवारी, सुरेन्द्र सिंह गुम्बर, प्रिंस भाटिया, भूपेन्द्र गांधी जसपाल सेठी,  असितपाल जुनेजा, अनिल सलूजा, मंगल छाबड़ा, दर्शन छाबड़ा,  पवन अजमानी, हरीश छाबड़ा, पीनल उपवेजा व प्रीतपाल सिंह गम्भीर सक्रिय रहे।

NO COMMENTS