Home अपडेट कृषि ऋण माफी तिहार में विधायक रश्मि ने कहा, यह पहली सरकार...

कृषि ऋण माफी तिहार में विधायक रश्मि ने कहा, यह पहली सरकार जिसने किसानों का कर्ज तुरंत माफ किया

सेवा सहकारी समिति मोछ के कार्यक्रम में तखतपुर विधायक रश्मि सिंह के साथ किसान।

तखतपुर। छत्तीसगढ़ के किसानों ने ऐसी सरकार पहले नहीं देखी होगी जो अपने इतने बड़े चनावी वादे को शपथ ग्रहण करने के अगले पल में ही प्रथम प्राथिमकता के साथ निभाया।

सेवा सहकारी समिति मोछ में आयोजित कृषि ऋण माफी तिहार में विधायक रश्मि सिंह ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करने की बात छत्तीसगढ़ में 15 साल तक बैठी रही निकम्मी सरकार के लोगों को हजम नहीं हो रही है इसीलिए वे पूरे प्रदेश में भ्रम फैला रहे हैं। विधायक ने कहा कि उनकी कोशिश होती है कि क्षेत्र के हर आयोजन में वे शामिल होकर जनता के बीच पहुंचकर, उनका हालचाल जानूं। विधायक रश्मि सिंह ठाकुर ने मोछ हाईस्कूल की छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बिरझेराम सिंगरौल, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष सुनील शुक्ला, ब्लाक किसान कांग्रेस अध्यक्ष गरीबा यादव, पार्षद प्रतिनिधि मोहित सिंह, सरपंच जनकराम सिंगरौल, शिवेन्द्र कौशिक, यादवेन्द्र सिंह, उदय वासुदेव, शाखा प्रबंधक सूर्यकांत जायसवाल, सोसायटी अध्यक्ष टेकलाल सिंगरौल, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष परमेश्वर सिंगरौल, नीलकंठ सिंगरौल, घासीराम सिंगरौल, बदन नवरंग सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

NO COMMENTS