मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह  बिलासपुर प्रवास के दौरान जीआईएस आधारित मैनुअल एवं मशीनी सफाई योजना का उद्घाटन करने जा रहे हैं। यह काम 47 साल के तजुर्बे वाली दिल्ली की लायन सर्विसेज कम्पनी को सौंपा गया है।

नगर निगम के दृष्टि सभागार में उक्त जानकारी देते हुए महापौर किशोर राय और नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे ने कहा कि मंत्री अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन में शहर के डोर-टू-डोर लेकर कचरे का पूरा निष्पादन किया जा रहा है। पहले की तुलना में शहर साफ दिखाई देता है, जिसके कारण स्वच्छता रैंक में बिलासपुर को 22वां स्थान मिला। अब मुख्यमंत्री एक और योजना शुरू कर रहे हैं ताकि स्वच्छता में बिलासपुर को नंबर वन रैंक पर पहुंचाया जा सके।

पत्रवार्ता में लायन सर्विसेज के उपाध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि उनकी कंपनी को सफाई के क्षेत्र में 47 साल का अनुभव है। चंडीगढ़ शहर में उनका 60 प्रतिशत सफाई का काम है। देश के टॉप टेन 10 साफ-सुथरे शहरों में से आठ में उनका काम चलता है। कंपनी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सभी मानकों का पालन करती है।

नगर निगम आयुक्त चौबे ने बताया कि कंपनी को दो करोड़ रुपए में तीन साल का ठेका दिया गया है। जिन मशीनों से सफाई होगी उनमें जीआईएस (भौगोलिक सूचना प्रणाली) काम करेगी। मशीनों से 25 किलोमीटर और मैनुअली 475 किलोमीटर की सफाई का काम कंपनी को दिया गया है। इसके लिए 475 बीट भी तैयार किए गए हैं। जहां ज्यादा कचरा फैलता है, वहां ज्यादा सफाई कर्मचारियों से काम लिया जाएगा। सफाई कर्मचारियों से पूरे सात-आठ घंटे काम लिया जाएगा और बैंक के माध्यम से उन्हें भुगतान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसी नगर-निगम में पहली बार सफाई कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है, जिसमें सफाई कम्पनी के काम का फीड बैक लिया जा सकेगा। कितने मजदूर कितनी जगह, किस गति से काम कर रहे हैं, कहां सफाई हुई या नहीं यह पूरी जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।

मशीनीकृत स्वीपिंग के ये लाभ होंगेः

-बिना यातायात परिवर्तन सफाई।

-बारिश के पानी का प्रबंधन।

-बेहतर सार्वजनिक स्वास्थ्य।

-वायु प्रदूषण में कमी।

-प्रभावी लागत।

-रात के समय ऑपरेशन।

-जीआईएस ट्रैकिंग सिस्टम।

-उन्नत सार्वजनिक सुरक्षा।

-पशु संरक्षण।

-आटो मोबाइल के जीवन में वृद्धि।

-बेहतर सफाई।

इस चार्ट में बताया गया है कि किन सड़कों पर मशीनों से सफाई होगीः-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here