बिलासपुर। मिथिलांगन परिवार ने होली मिलन समारोह रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उल्लासपूर्वक मनाया।

स्थानीय रोटरी भवन, लिंक रोड में बीते शनिवार को आयोजित यह कार्यक्रम मैथिल कोकिल कवि विद्यापति एवं माँ जानकी की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ प्रारंभ हुआ। मिथिलांगन संस्था की महिला सदस्य नविता ठाकुर, कीर्ति झा, रानी झा तथा विजया पाठक ने विद्यापति रचित गीत – जय जय भैरवि असुर भयावनि – गाया ।

शुरूआत में बच्चों ने नृत्य, गायन और वाचन में अपनी  प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मंच का संचालन रंजीत कुमार मिश्रा ने किया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसईसीएल के पूर्व अधिकारी महाकान्त झा थे। बर्जेश स्कूल के प्राचार्य सी के झा, रेलवे के चिकित्सक डॉ. एस. के. पाठक व रेलवे के मंडल वित्त प्रबंधक पी. के. झा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी।

बर्जेश स्कूल के प्राचार्य झा ने मिथिलांगन परिवार के बच्चों को उनकी शिक्षा-दीक्षा हेतु हरसंभव मार्गदर्शन देने और माता-पिता द्वारा बच्चों को समुचित शिक्षा देने पर बल दिया गया। मुख्य अतिथियों ने मैथिली भाषा, संस्कृति एवं संस्कार के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। कार्यक्रम में  संस्था के अध्यक्ष बी के झा ने सामाजिक एकजुटता का संदेश दिया। उन्होंने संस्था के सदस्यों से आपसी बन्धुत्व एवं सामाजिक जागरूकता बढ़ाने, दहेज मुक्त मिथिलांगन बनाने  एवं दहेज उन्मूलन हेतु हरसंभव प्रयास करने की अपील की।  उन्होंने समाज के सदस्यों को सांस्कृतिक, शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक और सूचनात्मक सहयोग प्रदान करने तथा समाज के सदस्यों को आकस्मिक परिस्थितियों में सहायता का प्रबंध करने हेतु मिथिलांगन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।

होली मिलन समारोह के आयोजन में सभी सदस्यों की सहभागिता रही। यह आयोजन मिथिलांगन परिवार का अब तक का सबसे वृहद आयोजन रहा, जिसमें लगभग पचास से अधिक मैथिल परिवार एकत्रित हुए।  आयोजन के दौरान सम्माननीय मैथिल कलाकारों शंभूनाथ झा, सुरेश पोद्दार, कैलाश दास एवं बी.सी. राय के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। मैथिली गीतों व मनोज ठाकुर एव चन्दन सिंह द्वारा हास्य-प्रहसन की प्रस्तुति का सब ने भरपूर आनन्द लिया ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ सदस्य अमर झा, बी सी राय, कमलेश्वर चौधरी, आशुतोष ठाकुर, अविनाश पाठक, आर. बी ठाकुर, अरूण कुमार झा भी उपस्थित थे। इस अवसर पर मिथिलांगन परिवार की उपाध्यक्ष एवं कवियित्री नविता ठाकुर के कविता संग्रह- “प्रयास”- का अतिथियों ने विमोचन किया । मिथिलांगन परिवार के बच्चों की शैक्षणिक उपलब्धियों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक वर्ग के बच्चों को उनके वार्षिक परीक्षा परिणाम के आधार पर रमेश झा के सौजन्य से पुरस्कृत किया गया। विभिन्न कक्षा वर्गों में आलोक कश्यप, अदिति मिश्रा, श्रेयांश ठाकुर, पल्लवी मिश्रा, प्राची मिश्रा, अनिमेष पाठक, प्रज्ञा मिश्रा, आकांक्षा पाठक को प्रथम पुरस्कार सहित सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया गया। कार्यक्रम के उत्तरार्ध में सभी महिला व पुरूष सदस्यों द्वारा गुलाल लगा कर एक दूसरे का अभिनन्दन किया गया

आयोजन व संचालन मे अविनाश झा,  जगदानन्द झा,  मनोज ठाकुर,  ताराकांत मिश्रा,  कैलाश मिश्रा, सुनील कुमार मिश्रा, अनमोल मिश्रा, उमेश मिश्रा एवं अन्य सदस्यों की प्रमुख भूमिका रही।  कार्यक्रमों के बाद सभी सदस्यों ने सामूहिक भोजन का आनन्द लिया।  आयोजन की सफल व्यवस्था के लिए सभी सदस्यों के समयानुकूल सहयोग को सराहा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here