Home अपडेट गैस से आधारित शवदाहगृह का निर्माण कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन

गैस से आधारित शवदाहगृह का निर्माण कार्य का महापौर ने किया भूमिपूजन

बिलासपुर। महापौर रामशरण यादव व सभापति शेख नजीरुद्दीन ने आज मुक्ति धाम सरकंडा में SECL बिलासपुर द्वारा प्रदत्त 47 लाख की लागत से LPG गैस से आधारित शवदाहगृह का निर्माण कार्य का पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया । अन्य दो मुक्ति धामों में भी निर्णय होना जिसमें मधुबन मुक्ति धाम और भारतीय नगर मुक्ति धाम का नाम शामिल है ।

इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के चेयरमैन अजय यादव, स्वास्थ्य विभाग के चेयरमैन राजेश शुक्ला, पार्षद साईं भास्कर, मुख्य अभियंता सुधीर गुप्ता, कार्यपालन अभियंता सुब्रत कर, उप अभियंता भुषण पैकरा, व अर्जन सिंह, भरत जुरयानी सहित निगम कर्मचारी ठेकेदार आदि मौजूद थे ।

NO COMMENTS