राख हाईस्कूल में ‘मुक्ति’ का कार्यक्रम, सेनेटरी पैड का वितरण

किशोरियों को शारीरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए शासकीय हाईस्कूल राख, सीपत में एक प्रबंधन शिविर रखा गया। छात्राओं ने इस अवसर पर स्वाभिमान रैली निकाली। इसके बाद वालंटियर्स ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने बालिकाओं से कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक स्वच्छता बहुत जरूरी है। स्कूल की प्रधानाचार्य कृष्णा भट्टाचार्य ने कहा कि हर स्कूल में ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए, जिससे छात्राएं जागरूक और आत्मनिर्भर बन सकें।

निदान संस्था की अध्यक्ष डॉ. सुषमा सिंह ने बताया कि हर शासकीय स्कूल में ‘निदान’ ऐसे शिविरों के माध्यम से जागरूकता लाने तथा मुक्ति सेनेटरी नैपकिन पहुंचाने का काम करता है। यह अच्छी क्वालिटी के साथ सस्ती भी हैं।

निदान संस्था ने 250 किशोरियों को मुक्ति सेनेटरी नैपकिन वितरित किए जो बायिग्रेडेबल होने के साथ-साथ इको फ्रैंडली भी है।

कार्यक्रम में वालंटियर सिमरन ने माहवारी स्वच्छता प्रबंधन पर कहानी सुनाई।

कार्यक्रम में गुरु घासीदास विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी प्रो. प्रतिभा जे. मिश्रा, राख की सरपंच विद्या सूर्यवंशी भी उपस्थित थे। निदान के वालंटियर सुनील, हर्षिता, स्वाति,दिव्य प्रताप, शिवम्, मनीष का कार्यक्रम में सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here