कांग्रेस भवन व बंगले की घटना पर मंत्री अमर अग्रवाल के बयान पर प्रतिक्रिया

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता शैलेष पांडेय ने कहा है कि शहर में कुछ सालों से जो अशांति फैली हुई है उसके लिए मंत्री अमर अग्रवाल जिम्मेदार हैं। उनके कार्यकर्ता और वे स्वयं सत्ता के अहंकार में डूबे हैं, जिसके चलते आए दिन किसी को भी धमकाने का काम करते हैं। मीडिया में सफाई दे रहे मंत्री की सच्चाई शहर के लोगों को मालूम हो चुका है और मंत्री को पता चल चुका है कि इस बार उनकी कुर्सी गिरने वाली है।

पांडेय ने कहा कि उनके कार्यकर्ताओं ने कई बार धमकियां दी, मारपीट की और खुद मंत्री भड़काऊ बयानबाज़ी करते हैं। आए दिन कांग्रेस के लोगों पर पड़यंत्रपूर्वक एफआईआर दर्ज कराई जाती है। गैर कानूनी कार्य उनके कार्यकर्ता करते हैं और लाठियां कांग्रेस पर चलाई जाती है। कुछ दिन पहले तालापारा में हुई एक इफ़्तार पार्टी में मंत्री को मुख्य अतिथि बनाने के लिए उनके लोगों ने अशांति का माहौल बनाया और मारपीट की। इस मामले में एफआईआर दर्ज कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई और कांग्रेस के लोगों पर कहर बरपाया गया।

पांडेय ने याद दिलाया कि एक साल पहले उनके खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाने के लिए पुलिस पर दबाव अमर के कार्यकर्ताओं ने बनाया और मुझे बदनाम करने के लिए षड़यंत्रपूर्वक फंसाने का प्रयास किया। कुछ मंचों में तो मुझे साफ-साफ मुख्य अतिथि न बनने की धमकी दी गई। इस पर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पहले भी कांग्रेस और विपक्ष के खिलाफ अशोभनीय बयान देकर अमर ने कांग्रेस के लोगों को उकसाने का काम किया लेकिन कांग्रेस ने इसकी निंदा की और बयानबाज़ी के लिए मंत्री को चेतावनी दी थी। अब कांग्रेसियों को कचरा कहकर भड़का दिया गया, इसका कांग्रेस के लोगों के सांकेतिक विरोध को तूल दिया गया। सत्ता के घमंड में कांग्रेस भवन के अंदर लाठी चार्ज की गई इसमें कई वरिष्ठ नेता, युवा नेता, बच्चे और महिला कार्यकर्ता घायल होकर अस्पताल में हैं। किसी का सिर फूटा, किसी की टांग टूट गई। लोगों की जान खतरे में पड़ गई।

नसबंदी कांड, आंखफोड़वा कांड, जानलेवा सीवरेज़ परियोजना जैसे कितने ही कांड इनके खाते में दर्ज होने के बावजूद वे सत्ता में काबिज है। उनमें आए अहंकार से बिलासपुर की जनता खासी परेशान है।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here