Home अपडेट बोड़सरा में खनिज विभाग से मिले चार करोड़ का मनमाना खर्च, सरपंच,...

बोड़सरा में खनिज विभाग से मिले चार करोड़ का मनमाना खर्च, सरपंच, सचिव को बर्खास्त करने की मांग

जन-दर्शन में सरपंच-सचिव की शिकायत लेकर पहुंचे ग्रामीण।

बिलासपुर। तखतपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बोड़सरा के सरपंच  और सचिव की बर्खास्तगी और उसके द्वारा खर्च किए गए 4 करोड़ रुपये के खर्च का हिसाब देने की मांग लेकर आज यहां के ग्रामीणों ने जनदर्शन में गुहार लगाई।

ग्रामीणों ने अपनी शिकायत में कहा कि खनिज विभाग से पंचायत को चार करोड़ रुपये मिले लेकिन उसे सरपंच ने अपने स्वार्थ के लिए खर्च कर दिया। गांव वालों को वे हिसाब मांगे जाने पर नहीं दे रहे हैं। सरपंच पर यह भी आरोप लगाया गया है कि वह दूसरे राज्यों से आये हुए लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़वा रहे हैं। गांव की जमीन को रिकाण्डो के लिए दिया गया है, उससे जो राशि आती है, उसे खुद के लिए खर्च करते हैं। तालाब की मिट्टी को अवैध खुदाई कर बेची जा रही है, तालाब के अधिक गहरा हो जाने के कारण जान-माल की हानि भी पहुंच सकती है। मनरेगा के काम में रोजगार सहायक और सचिव फर्जी मस्टर रोल बना रहे हैं। इसके अलावा ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को नहीं दी जाती है। ग्रामवासियों ने अर्जुन लाल कौशिक के साथ पहुंचकर कलेक्टोरेट में आज शिकायत की। शिकायत की प्रति उन्होंने क्षेत्रीय विधायक रश्मि सिंह ठाकुर को भी सौंपी है।

NO COMMENTS