रविवार सुबह से हो रही बारिश ने बिलासपुर शहर के अलावा जिले के उन इलाकों को भी तर-ब-तर कर दिया है, जो बीते साल सूखाग्रस्त थे।

बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। पिछले साल जुलाई माह में लोग अच्छी बारिश के लिए तरस रहे थे लेकिन लगातार दो दिन से हो रही बारिश उसके पहले के दस दिनों में हुई वर्षा ने खेतों को पानी से भर दिया है।

अरपा नदी में भी बहाव तेज है और जिले के अन्य नदी नाले भी वेग से बह रहे हैं।

बीते साल जिले में मस्तूरी और मरवाही सूखे से सबसे अधिक प्रभावित था, मगर इस बार अब तक हुई बारिश ने उम्मीद जगाई है कि फसल की पैदावार अच्छी होगी। हालांकि इसके बाद अगस्त और सितम्बर में भी वर्षा की यही क्रम बना रहना जरूरी होगा।

बिलासपुर जिले के बिल्हा, कोटा, पेन्ड्रारोड और पेन्ड्रा में भी किसान पिछले साल सूखे की मार सह चुके हैं। इस बार हो रही वर्षा उन्हें सुकून दे रही है।

ये दृश्य अरपा नदी के अलावा तखतपुर में हुई आज की बारिश के बाद के हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here