पहला चुनावी रोड शो 23 से, 40 सभाएं कर 28 को  जोगी पहुंचेंगे रतनपुर

अत्याधुनिक उपकरणों और मेडिकल सुविधाओं से सुसज्जित छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सुप्रीमो अजीत जोगी के लिए ‘विजय रथ’ तैयार हो गया है और इसे मुम्बई से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना कर दिया गया है।


सोमवार को मुम्बई के सिद्धि विनायक मंदिर से पूजा-अर्चना कर विधायक अमित जोगी ने इसे रायपुर रवाना किया। यह विशेष वाहन 23 अगस्त को रायपुर के बंजारी माता मंदिर पहुंचेगा। यहां से ‘विजय यात्रा’ की शुरूआत की जाएगी। इसका समापन 28 अगस्त को महामाया मंदिर रतनपुर में होगा। इस दौरान यह रथ 12 विधानसभा क्षेत्रों के 150 से अधिक गांव कस्बों से गुजरेगा। जोगी इस दौरान रोड शो करेंगे और करीब 40 सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

यह वाहन 45 दिनों के रिकार्ड समय में ईएमटी डिजाइन स्टूडियो द्वारा तैयार किया गया है। वाहन में कुछ विशेषताएं इस प्रकार हैः

-आपात-चिकित्सा (आईसीयू) सुविधा सहित कीटाणु रहित शयन कक्ष।

-पारदर्शी बैठक कक्ष।

-लिफ्ट से बस की छत पर पहुंचाने वाला मंच।

– बस में व्हील चेयर के साथ प्रवेश करने के लिए एक हजार किलोग्राम तक वजन सहने वाले पांच फीट के द्वार के साथ दो रैम्प। एक लिफ्ट से सीधे मेडिकल रूम में ले जाया जा सकेगा।

-पारदर्शी पांच गुणा चार फीट चौड़ी खिड़की, जिससे वे अपने समर्थकों से सीधे बात कर सकें।

– आईसीयू में वेंटिलेटर, मेडिकल बेड, ऑटोलॉजिक गद्दे, टर्बाइन आधारित वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसेंटेटर, आई-टेस्ट मशीन, वाई-फाई सुविधा युक्त ईसीजी मशीन, कार्यडिक मॉनिटर आदि भी होंगे। आपातकालीन दवाएं भी रहेंगी।

-दुर्गन्ध रहित इलेक्ट्रिक टॉयलेट।

-360 डिग्री कैमरे।

-जन सभा को सम्बोधित करने के लिए साउन्ड सिस्टम।

-बस के चारों ओर सभा करने के लिए रोशनी।

-अग्नि सुरक्षा यंत्र।

सभी फिटिंग एक जर्मन कंपनी की है।

मालूम हो कि छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी एक दुर्घटना के बाद से व्हील चेयर पर चलते हैं। वे अपनी शारीरिक दिक्कतों के बावजूद अगले विधानसभा चुनाव को पूरी गंभीरता से लड़ रहे हैं और खुद को मुख्यमंत्री के दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं।

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here