11 फरवरी से शुरू हुई शहर के सभी वार्डों की सफाई

बिलासपुर। हमर बिलासपुर सुघ्घर बिलासपुर अभियान के दौरान अभी तक एक लाख 29 हजार 696 मीटर नाले व नालियों की सफाई की गई। इस दौरान करीब 100 डंपर मलबा नाले व नालियों से निकाला गया।

अभियान के लिए सभी वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। अभियान का सुबह से मानिटरिंग स्वयं कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय कर रहे थे और शाम को रिपोर्टिंग भी लिया जा रहा था। 11 फरवरी 24 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में अब तक एक लाख 29 हजार 696 मीटर नाले व नालियों की सफाई की गई। इसमें 11 फरवरी को 10335 मीटर, 12 फरवरी को 9550 मीटर, 13 फरवरी को 11513 मीटर, 14 फरवरी को 10760 मीटर, 15 फरवरी को 11838 मीटर, 16 फरवरी को 11150 मीटर, 17 फरवरी को 7745 मीटर, 18 फरवरी को 10895 मीटर, 19 फरवरी को 9510 मीटर, 20 फरवरी को 9160 मीटर, 21 फरवरी को 9540 मीटर, 22 फरवरी को 8820 मीटर व 23 फरवरी को 8880 मीटर नाले व नालियों की सफाई की गई। अभियान के दौरान शहर भर के करीब 300 जगहों की सफाई की गई और करीब 100 डंपर मलबा निकाला गया। अभियान के दौरान एक ओर जहां वार्डों की सफाई की मानटरिंग वार्ड प्रभारियों द्वारा सुबह 7 बजे से की जा रही है, वहीं वार्डों मोहल्लों व गलियों में पानी उपलब्धता, प्रकाश, स्वास्थ्य, सड़क व नाला जैसे मूलभूत सुविधाओं के विकास की सूची भी बनाई गई है।

लार्वा कंट्रोल एवं फागिंग

वार्ड क्रमांक 2 गायत्री मंदिर चौक कुदुदंड, नगर निगम पेट्रोप पंप, वार्ड क्रमांक मदर टेरेसा मझुआपारा, कुम्हारपारा, वार्ड 22 मशानगंज आजाद नगर, सरजूबगीचा, वार्ड क्रमांक 32 नारियलकोठी दयालबंद, मधुबंद, वार्ड क्रमांक 42 कल्चुरी विद्यामंदिर हेमूनगर वार्ड क्रमांक 53 मुन्नीगली जबड़ापारा नदी किनारे, वार्ड 33 रामप्रसाद बिस्मिल नगर दयालबंद नदी किनारे, वार्ड 39 संतोषी मंदिर के पास तोरवा, वार्ड क्रमांक 50 रूद्र विहार, डीएलएस कालेज चांटीडीह क्षेत्र में लार्वा कंट्रोल दवा छिड़काव व फागिंग कराई गई।

स्वास्थ्य को लेकर घर-घर सर्वे

मलेरिया, पीलिया व मौसमी बिमारियों के प्रकोप पर नियंत्रण पाने निगम के स्वास्थ्य अमला द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। शनिवार को इमलीभाठा, चांटीडीह कालीघाट व केंवटपारा में सर्वे किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के डा. बीपी शर्मा, डा. अशोक दीक्षित व डा. आलोक आहूजा की टीम ने सर्वे किया। सर्वे के दौरान इन क्षेत्र के किसी भी घरों में मलेरिया, पीलिया के मरीज नहीं मिले। इस दौरान चांटीडीह क्षेत्र में 82 व केंवटपारा में 12 मरीज मौसमी बिमारियां जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, हाथ-पैर दर्द के मिले, जिन्हें दवाइयां दी गई।

14 आवारा मवेशी पकड़े गए

निगम के अतिक्रमण निवारण दस्ता द्वारा शहर भर में अभियान चलाकर आवारा मवेशियों को पकड़ने की कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को देवकीनंदन चौक, शनिचरी, तेलीपारा, बस स्टैंड व अन्य प्रमुख मार्ग व चौक-चौराहों से 14 मवेशी पकड़कर कांजी हाऊस में छोड़ा गया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here