करोड़ों के विकास कार्य सहित 63 प्रस्ताव पास

छत्तीसगढ़ भवन में निर्माणाधीन नगर घड़ी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित होगा। घड़ी टावर में अटल बिहारी वाजपेयी की मार्बल पत्थर से पेंट किए गए चित्र के साथ उनकी कविताओं के अंश का समावेश होगा। एमआईसी की बैठक में इसे मंजूरी दी गई है।

मेयर इंन कौंसिल की बैठक महापौर किशोर राय की अध्यक्षता में सोमवार शाम 4 बजे शुरू हुई। इसमें 63 प्रस्तावों पर चर्चा की गई। इस दौरान मल्टीलेवल पार्किंग के डीपीआर तैयार होने के बाद इसके लिए स्थान निर्णय के लिए विशेष सभा में रखने की स्वीकृति दी गई।

ये फैसले भी लिए गएः
– विभिन्न वार्डों में आरसीसी नाली, सीसी सड़क, डामरीकृत सड़क, सड़क नवीनीकरण के करीब 40 से ज्यादा कार्य।
-आऊटडोर व इंनडोर जीम सामानों के लिए 97 लाख रुपए।
-विभिन्न वार्डों  में जिम व योगा भवन निर्माण।
-एमआईसी के अधिकार क्षेत्र से ऊपर करोड़ों के कार्यों के लिए विशेष सम्मेलन।
-कृति कंस्ट्रक्शन सरकंडा और संजय खण्डेलवाल कॉलोनाइजर द्वारा निर्मित सांई धाम तोरवा स्थित कॉलोनी का हैंडओवर।
-सरोहर धरोहर योजना के तहत डीपूपारा तालाब का संधारण, साफ-सफाई व अनुशांगिक कार्यों के लिए निविदा।
-अमृत मिशन के अंतर्गत बंधवापारा तालाब में उद्यान विकास और सौंदर्यीकरण।
-व्यापार विहार में 200 सीटर तारामंडल डीएमएफ फंड से।
-वार्डों में विकास कार्य कराने के लिए एक करोड़ का प्रस्ताव। इसे कायाकल्प नाम दिया गया है। इस मद से सड़क, नाली मरम्मत होगी।

एमआईसी सदस्यों द्वारा प्रस्तावों पर किए गए सवालों का जवाब निगम कमिश्नर सौमिलरंजन चौबे ने दिया। बैठक में एमआईसी सदस्य प्रकाश यादव, उमेशचंद्र कुमार, रमेश जायसवाल, उदय मजुमदार, श्याम साहू, राजकुमार पमनानी, बंशी साहू, अंजनी कश्यप, ममता ताम्रकार व निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here