Home अपडेट मोदी के दौरे के ठीक पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर...

मोदी के दौरे के ठीक पहले मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर किया गया बनारस

बनारस रेलवे स्टेशन।

बिलासपुर। रेल प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे बनारस रेल मंडल के अंतर्गत के मंडुआडीह रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर बनारस किया है। इस स्टेशन का अग्रेजी नाम BANARAS एवं कोड (BSBS) के और हिन्दी मे बनारस के नाम जाना जाएगा। स्टेशन का नाम उर्दू में भी लिखा गया है। यह नाम 15 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाराणसी प्रवास के ठीक एक दिन पहले बदला गया।  
बनारस के बाबा विश्वनाथ की नगरी होने के कारण भारत के उत्तर, पूर्व, पश्चिम, दक्षिणी राज्यों से ही नहीं विदेश से हजारों विदेशी भक्त प्रतिदिन काशी आते हैं। घाटों पर इनका विचरण कौतूहल पैदा करता है। अब यहां आने वाले यात्रियों को नई अनुभूति होगी।

NO COMMENTS