Home अपडेट एनटीपीसी सीपत परियोजना में 49 वॉ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन, ली...

एनटीपीसी सीपत परियोजना में 49 वॉ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन, ली सुरक्षा की शपथ

एनटीपीसी सीपत, बिलासपुर में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस।

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत में 49वॉ राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस उद्देश्य परक ढंग से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्धाटन मुख्य अतिथि अविनाश गुंजाल, उप मुख्य कारखाना निरीक्षक एवं उपसंचालक औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा एवं घनश्याम प्रजापति, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  द्वारा सुरक्षा ध्वजारोहण व एनटीपीसी गीत के साथ किया गया। तत्पश्चात् कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों, संविदा श्रमिक एवं सीआईएसएफ जवानों को घनश्याम प्रजापति, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) द्वारा सुरक्षा शपथ दिलाई गयी ।

मुख्य अतिथि अविनाश गुंजाल ने अपने संबोधन में परियोजना के आसपास के क्षेत्रों  में स्कूली छात्रों को सड़क, स्वास्थ्य व परियोजना सुरक्षा के बारे में जागृत करने पर जोर डाला। उन्होंने परियोजना की सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की।

घनश्याम प्रजापति ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा के प्रति हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए, जिससे हम दुर्घटना रहित लक्ष्य को प्राप्त करें। साथ ही उन्होंने परियोजना में सुरक्षा बेहतर बनाने के लिए किये गये प्रयासों पर प्रकाश डाला।

जे एस एस मूर्ति, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) ने  सुरक्षा के साथ स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाने पर प्रकाश डालते हुए एवं कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी सुरक्षा को बेहतर रखते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रयत्नशील रहे। नीरज कुमार यादव, अपर महाप्रबंधक, (सुरक्षा) ने वार्षिक सुरक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विभिन्न सुरक्षा गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया।

शलभ निगम, प्राचार्य, बाल भारती पब्लिक स्कूल ने स्कूल में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरा से निगरानी की चर्चा करते हुए आगे भी सड़क सुरक्षा व अन्य प्रतियोगिता आयोजित कर छात्रों को सुरक्षा में अधिक जागृति लाने प्रयत्न करने कहा।

सुरक्षा दिवस के अवसर पर पूरे सप्ताह सुरक्षा विभाग द्वारा सभी एनटीपीसी एवं ठेका कर्मचारियों व उनके परिजनों के बीच सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया गया। इस समारोह में सभी महाप्रबंधक, सभी अपर महाप्रबंधक, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।

कार्यक्रम के अन्त में सी के मकोड़े, उपप्रबंधक (सुरक्षा) ने सबका आभार प्रगट किया।

NO COMMENTS