Home अपडेट सरकंडा पुलिस ने 14 महंगी साइकिलों व 6 मोबाइल फोन के साथ...

सरकंडा पुलिस ने 14 महंगी साइकिलों व 6 मोबाइल फोन के साथ चोरी करने वालों और खरीदने वालों को पकड़ा

न्यायालय में पेश किये गये आरोपी।

नौ आरोपियों में तीन नाबालिग

बिलासपुर। शहर में लगातार हो रही साइकिल और मोबाइल चोरी के मामलों के खुलासे में आज सरकंडा पुलिस को बड़ी सफलता मिली। आरोपियों से चोरी के 14 साइकिल और 6 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। पुलिस ने चोरी के आरोप में जिन तीन लोगों को पकड़ा है उनमें दो नाबालिग हैं। इसी तरह 6 खरीदारों में एक नाबालिग है।

पुलिस को सूचना मिली की दो नाबालिग लड़के चोरी की साइकिल और मोबाइल फोन की बिक्री कर रहे हैं। थाना प्रभारी शनिप रात्रे और स्टाफ ने दोनों को पकड़कर उनसे पूछताछ की। पता चला कि इन्होंने एक अन्य आरोपी अमन विश्वकर्मा के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम दिया था। ये चोरियां उन्होंने साइंस कॉलेज सरकंडा, विजयापुरम् कॉलोनी, चांटीडीह, नूतन चौक, सीपत चौक, बबला पेट्रोल पम्प, लिंगियाडीह, चिंगराजपारा शराब भट्ठी आदि स्थानों से की। मोबाइल फोन इन्होंने पाकिटमारी करके चुराये। चोरी के मोबाइल फोन को इन्होंने मटियारी, फरहदा, मोपका आदि में बेच दिया। इनके पास से एक मोबाइल फोन और चोरी की चार साइकिलों को भी बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ के बाद चोरी की मोबाइल फोन व साइकिलों को खरीदने वाले गोलू दर्वे, रामाश्रय सूर्यवंशी तथा राघु साहू को मोपका से तथा सूरज सूर्यवंशी मटियारी और दिलहरण यादव फरहदा, सीपत को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एक अपचारी बालक को भी पकड़ा लिया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 379, 411 तथा 34 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई  है।

NO COMMENTS