बिलासपुर के भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने 27 अक्टूबर को अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की घोषणा की थी। इस दिन अवकाश होने के कारण और अगले दिन रविवार होने की वजह से वे 29 अक्टूबर को समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने कलेक्टोरेट पहुंचेंगे।

मीडिया प्रभारी आलेख वर्मा ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि अमर अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी बनाए जाने पर कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं आम नागरिकों में उत्साह का वातावरण है। 1998 में पहली बार में भारतीय जनता पार्टी की टिकट पर विधायक बने उसके बाद लगातार चार चुनाव जीतकर कांग्रेस के अभेद्य किले को भाजपा का गढ़ बनाने में उनको कामयाबी मिली। उनके नामांकन पत्र की दाखिले की रैली में सभी मंडलों से कार्यकर्ता पदाधिकारी उत्साह से तैयारी में लगे हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here