सीपत स्थित ताप विद्युत संयंत्र के मजदूरों ने आज गेट के सामने प्रदर्शन कर वेतन समझौता लागू करने की मांग की और प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की।

भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध सीपत ताप विद्युत मजदूर संघ ने प्रदर्शन के बाद महामंत्री रामखिलावन साहू के नेतृत्व में एनटीपीसी के निदेशक के नाम स्थानीय प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा।

इसमें कहा गया है कि एनटीपीसी भारत सरकार की महारत्न कम्पनी है। कम्पनी को यह दर्जा दिलाने में कामगारों का विशेष योगदान है, किन्तु खेद की बात है कि वेतन समझौता अब तक नहीं किया गया है। इससे कर्मचारियों में असंतोष व रोष व्याप्त है। इसका असर उनके कार्य पर भी पड़ता है।

ज्ञापन में कहा गया है कि एनबीसी हैदराबाद में लिए गए निर्णय के अनुसार वेतन समझौता 2017 के लिए मीटिंग शीघ्र बुलाई जाए। ऐसा नहीं किया जाता है तो एक जनवरी 2017 से अंतरिम वेतनमान रिलीज किया जाए। इसके अलावा प्रमोशन सब कमेटी के फैसलों को लागू करते हुए 2018 की डीपीसी की सूची तुरंत जारी की जाए। सभी श्रेणियों का प्रमोशन, फास्ट ट्रैक एसएलपीएस आदि को एक अप्रैल 2018 की तिथि से दी जाए।

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों का समाधान तुरंत नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here