Home अपडेट महिलाओं के शारीरिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम रखा एनटीपीसी सीपत...

महिलाओं के शारीरिक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम रखा एनटीपीसी सीपत ने

एनटीपीसी के स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित छात्राएं।

बिलासपुर। एनटीपीसी सीपत में महिलाओं के लिए शारीरिक स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम रखा गया।

यह आयोजन नैगम सामाजिक जागरूकता अनुभाग के सौजन्य से अप्रैंटिस ट्रेनीज के तत्वावधान में हुआ, जिसमें एनटीपीसी सीपत के मेडिकल विभाग व संगवारी महिला समिति का भी सहयोग रहा।

कार्यक्रम का उद्घाटन समूह महाप्रबंधक असीम कुमार सामंत ने किया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने महिलाओं एवं बालिकाओं की शारीरिक स्वच्छता को बहुत महत्वपूर्ण बताते हुए सभी को आत्म निर्भर बनने के लिए कहा। बालिकाओं तथा महिलाओं को प्रत्येक क्षेत्र में जागरूक रहने के लिए आह्वान किया गया। महिलाओं को उनसे संबंधित सभी बीमारियों से अवगत कराया गया, साथ ही उन्होने सेनेटरी नैपकिन के उपयोग पर विस्तृत जानकारी दी गई।

इस अवसर पर संविदा एवं सामग्री विभाग के महाप्रबंधक संतोष कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम के पांडेय, वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. गौरी दत्ता, डॉ. पूनम तिर्की तथा एनटीपीसी सीपत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर बालिकाओं को निःशुल्क सेनेटरी नेपकिन का वितरण भी किया गया।

NO COMMENTS