Home अपडेट बस से उतरते समय हैंडल से हाथ छूटा, चक्के में दबकर बेटी...

बस से उतरते समय हैंडल से हाथ छूटा, चक्के में दबकर बेटी के घर जा रहे वृद्ध की मौत

दुर्घटना के बाद शव के पास जमा भीड़ व पुलिस।

दो दिन के भीतर बस दुर्घटना में दो लोगों की मौत

तखतपुर। बस से उतरते वक्त अचानक ब्रेक लग जाने से दरवाजे पर खड़ा वृद्ध नीचे गिर गया और  पिछले चक्के में दब जाने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। बरेला में दो दिन में यह दूसरी घटना है जहां सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेड़ा निवासी रामजी यादव पिता इतवारी यादव उम्र 60 वर्ष अपने नाती शंकर यादव पिता रिखी राम यादव के साथ बिलासपुर से बस में पथरिया पोंड़ी जाने के लिए निकला था। बस क्रमांक  CG 28 G 0428 के बरेला पहुंचने के बाद परिचालक ने आवाज दी कि पथरिया मोड़ पर उतरने वाली सवारी सामने आ जाए। इस पर रामजी यादव बस से पथरिया मोड़ पर उतरने के लिए अपने नाती के साथ सामने आ गया। पथरिया मोड़ पर  बस पहुंचती इससे पहले अचानक चालक ने जब ब्रेक मारी तब दरवाजे पर उतरने के लिए खड़ा  रामजी का हाथ बस हैण्डल से छूट गया और वह बस से नीचे गिर गया। जैसे ही नीचे गिरा वह बस के पिछले चक्के में आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।

विदित हो कि कल रात में भी एक सड़क सड़क दुर्घटना बरेला में ही हुई थी जहां एक युवक की मौत हो गई थी। उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। दो दिन के भीतर बरेला में दो सड़क दुर्घटनाओं में 2 लोगों की मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई थी।

बताया जाता है कि मृतक रामजी ग्राम खेड़ा का रहने वाला है। वह अपने दामाद से मिलने पथरिया जाने के लिए निकला था.पथरिया मोड़ पर उसे दूसरी बस मिलती और बिलासपुर की बस से उतरकर व पथरिया के बस में चढ़ता।

NO COMMENTS