दर्रा भांठा के बाद मस्तूरी तहसील में डायरिया फैलने का एक और मामला सामने आ गया है। नवोदय विद्यालय मल्हार के 14 बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं। ज्यादातर बच्चों का इलाज मस्तूरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है, जिनमें से छह बच्चे अब भी भर्ती हैं। दो बच्चों की तबियत ज्यादा खराब है, जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया है। ये 11वीं की छात्रा शैली एक्का (17 वर्ष) और श्रेयांश पटेल (16 वर्ष) हैं। दोनों ही शिक्षकों के बच्चे हैं। जिन बच्चों ने मेस में खाना खाया था, वे बीमार हैं ही, इन दोनों ने अपने घर में खाना खाया था। नवोदय विद्यालय के लिए नियुक्त चिकित्सक डॉ. दास शाला के अन्य बच्चों का परीक्षण कर रहे हैं।

मालूम हो कि एनटीपीसी के नीचे बसे दर्रा भांठा में करीब 150 ग्रामीण पिछले एक हफ्ते के भीतर डायरिया की चपेट में आ गए थे। इनमें से कुछ का अब भी इलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here