Home अपडेट ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक , बाइक बेचने का झांसा देकर...

ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ युवक , बाइक बेचने का झांसा देकर ठगे 48 हजार

बिलासपुर – एक तरफ जहां शहर में चल रही चोरी, लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है तो वहीं दूसरी तरफ अब ऑनलाइन ठग भी लोगो को झांसा देकर उन्हें अपना शिकार बनाने से नहीं चूक रहे हैं, इनके दिखावे के झांसे में आकर अब एक छात्र इनकी ठगी का शिकार हो गया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है, मिली जानकारी के अनुसार डबरीपारा सरकंडा निवासी सतवन कुमार बघेल एम एस सी अंतिम वर्ष का छात्र है। 17 जनवरी को फेसबुक पर बाइक का विज्ञापन देखकर उसे खरीदने की मंशा से उसने विज्ञापन पर दिए गए नंबर पर कॉल किया। मोबाइल नंबर धारक ने अपना परिचय इंडियन आर्मी हितेश कर्ष के रूप में दिया, जिसने अपने पास हीरो की एच एफ डीलक्स बाइक होने की जानकारी दी।बाइक लेने के एवज में उसने छात्र से 28000 रुपए पेटीएम के माध्यम से भेजने की बात कही । जिसके बाद छात्र ने पेटीएम से 28101 रुपए मोबाइल धारक को भेज दिए। पैसे देने के बाद भी जब बाइक की डिलीवरी नहीं हुई तो छात्र ने दोबारा उस नंबर पर संपर्क किया । तब मोबाइल धारक ने बाइक की डिलीवरी एक अन्य व्यक्ति द्वारा किए जाने की बात कह कर छात्र को दूसरा नंबर उपलब्ध कराया। दूसरे नंबर से संपर्क करने पर एक अन्य व्यक्ति ने बाइक की डिलीवरी की बात कहते हुए छात्र से अलग अलग बहाने से 20000 रुपए और ले लिए। इसके बाद भी बाइक की डिलीवरी ना होने पर छात्र को अपने साथ हुए ठगी का एहसास हुआ। छात्र ने इसकी रिपोर्ट सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। सरकंडा पुलिस ने मामले में अज्ञात ठगो के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

NO COMMENTS