Home अपडेट आईटी रिटर्न मिलने के झांसे में आकर रिटायर्ड बैंक अधिकारी हो गया...

आईटी रिटर्न मिलने के झांसे में आकर रिटायर्ड बैंक अधिकारी हो गया ऑनलाइन ठगी का शिकार

बिलासपुर। लोगों को ऑनलाइन फ्रॉड से बचने की सलाह देने वाले बैंक के ही एक सेवानिवृत्त अधिकारी ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए।

करबला के भरत लाल देवांगन (66 वर्ष) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के रिटायर्ड सीनियर असिस्टेंट मैनेजर हैं। कोतवाली थाने में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई कि पिछले दिनों उनके पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया और कहा कि उसके खाते में आयकर रिटर्न की राशि लौट आई जाएगी। फोन करने वाले ने बैंक खाते का नंबर और अन्य डिटेल मांगे। रिटायर्ड अधिकारी में जब डिटेल देने से मना किया तो जालसाज ने उसे झांसा दिया ऐसा नहीं करने पर रिटर्न की वापसी उनके खाते में नहीं हो पाएगी। तब जायसवाल ने अपने एक बैंक अकाउंट की गोपनीय जानकारी फोन करने वाले को दे दी। इसके कुछ ही देर बाद उनके खाते से 59 हजार 253 रुपये तीन बार में निकाल लिए गए। कोतवाली पुलिस ने साइबर सेल को यह शिकायत भेज दी है, जहां मामले की जांच की जा रही है।

NO COMMENTS