Home अपडेट लॉकडाउन में सेन्ट्रल विवि के सात हजार छात्र-छात्रा घरों से ऑनलाइन पढ़ाई...

लॉकडाउन में सेन्ट्रल विवि के सात हजार छात्र-छात्रा घरों से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे, शिक्षक सोशल मीडिया के जरिये दे रहे मार्गदर्शन

गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर।

बिलासपुर। गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों के हित को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को उनके घरों पर ऑनलाइन माध्यम से स्टडी मटेरियल उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे वे अपडेट रहें।

केन्द्रीय विश्वविद्यालय में लगभग 7000 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। विगत लगभग दो सप्ताह से देश में जारी लॉकडाउन की स्थिति में भारत सरकार के विभिन्न निर्देशानुसार छात्रों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रखने के लिए उनके गृह निवास भेजा गया है जहां से वे अपना अध्ययन कार्य जारी रख सकें।

इस स्थिति में सममस्त लगभग 400 शिक्षक छात्र-छात्राओं को अध्यापन का कार्य परामर्श, असाइनमंट, प्रोजेक्ट, आदि में क्रियाशील हैं। ईमेल, जूम, ब्लैकबोर्ड, व्हाट्सअप, यूट्यूब, मूक्स, स्वयंप्रभा एवं पावरप्वाइंट आदि माध्यम से शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा विश्वविद्यालय से समय-समय पर ऑनलाइन एजुकेशन के विषय में फीडबैक भी लिया जा रहा है।

कुलपति प्रो. अंजिला गुप्ता द्वारा शिक्षकों को ऑनलाइन एजुकेशन के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है तथा समय-समय पर इसकी समीक्षा भी की जा रही है। विश्वविद्यालय के शिक्षक निरंतर अपने-अपने पाठ्यक्रमों को इन ऑनलाइन माध्यमों से पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं। छात्रों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इस उद्देश्य से वे हर समय परामर्श एवं किसी कठिनाई को सुलझाने के लिए मोबाइल एवं ईमेल व अन्य संसाधनों पर उपलब्ध हैं।

NO COMMENTS