Home अपडेट बहन, आपके होने वाले पति का जीजा हूं.., कहकर ठग ने ऑनलाइन...

बहन, आपके होने वाले पति का जीजा हूं.., कहकर ठग ने ऑनलाइन उड़ा लिये 1.30 लाख रुपये

पुलिस स्टेशन कोनी।

बिलासपुर। होने वाले पति का जीजा बताकर एक युवती को ठग ने झांसे में लिया और उसके खाते से 1 लाख 30 हजार रुपये पार दिये। कोनी पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

महामाया वार्ड, बिरकोना निवासी प्रिया कौशिक की हाल ही में सगाई हुई है और परिवार में शादी की तैयारी चल रही है। सुबह 9.45 बजे उसके पास मोबाइल नंबर 8144654394 से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा- बहन मैं आपके होने वाले पति का जीजा बोल रहा हूं। मुझे आपके खाते में कुछ पैसे डलवाने हैं। प्रार्थी से उसने उसके पंजाब नेशनल बैंक के डेबिट कार्ड का नंबर ले लिया। इसके बाद उसने ओटीपी नंबर पूछा, जो उसने बता दिया। थोड़ी देर बाद ठग ने फिर फोन किया और कहा कि किसी दूसरे कार्ड का नंबर दो, उसमें भी पैसा डाल देंगे। प्रिया ने अपने भाई प्रशांत कौशिक का नंबर और मांगी गई अन्य डिटेल दे दी। थोड़ी देर बाद प्रिया कौशिक के खाते से दो बार में 20-20 हजार रुपये कट गये। इसी बीच उसके भाई प्रशांत के खाते से 4 बार में 90 हजार रुपये कट गये। पैसे कटने के बाद जब उन्होंने मोबाइल खाता धारक से सम्पर्क करना चाहा तो वह नंबर बंद मिलने लगा। ठगी का एहसास होते ही उन्होंने कोनी थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराई। अज्ञात आरोपी के विरुद्ध कोनी पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध दर्ज किया है।

NO COMMENTS