पत्रकार कॉलोनी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया…

पत्रकार कालोनी में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते हुए मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि शहर को उद्यानों की बहुत जरूरत है, इसलिए अब शहर में जो खाली जगह बची है उसमें सिर्फ उद्यान या सामुदायिक भवन बनेंगे। उन्होने पत्रकार कालोनी को शहर की सबसे अच्छी कॉलोनियों में से एक बताया।

मंत्री अग्रवाल ने कहा कि शहर में उद्यान और सामुदायिक भवन बनाने के लिए जगह की कमी दिखाई दे रही है। यहां तक कि बिजली सब-स्टेशन बनाने के लिए भी जगह ढूंढने में परेशानी आ रही है। अच्छे पर्यावरण के लिए शहर को उद्यानों की बहुत जरूरत है। अब शहर में जो भी जगह खाली है उसमें सिर्फ उद्यान या फिर सामुदायिक भवन ही बनेंगे। उन्होंने पत्रकार कॉलोनी को एक खूबसूरत कॉलोनी बताते हुए कहा कि 17-18 साल पहले जब वे विधायक थे तब यहां गड्ढे ही दिखते थे, लेकिन पत्रकारों के निरंतर प्रयास कर इसे एक व्यवस्थित कॉलोनी का स्वरूप दे दिया है और शहर की सबसे अच्छी कॉलोनियों में से एक है। स्वच्छता रैकिंग में शहर को 22 वां स्थान मिलने पर उन्होने कहा कि यह नगर के विकास कार्यों की वजह से नहीं, बल्कि यहां के शांत वातावरण की वजह से हुआ है।

इस अवसर पर पत्रकार कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष पत्रकार राजेश अग्रवाल ने कहा कि सामुदायिक भवन के निर्माण से इस कॉलोनी को पूर्णता मिल गई है। उन्होंने सामुदायिक भवन का प्रथम तल भी बनाने की मांग की, जिसमें ओपन जिम, लाइब्रेरी और गेम्स की व्यवस्था हो सके। मंत्री अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह सब स्मार्ट सिटी के प्लान में है। इसके अलावा शहर में 10 ओपन जिम स्वीकृत हैं, जिनमें से एक पत्रकार कॉलोनी में भी होगा। कस्तूरबा नगर वार्ड के पार्षद रमेश जायसवाल और जनकार्य विभाग के प्रभारी उमेश चंद्रकुमार ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान महापौर किशोर राय, नगर निगम के सभापति अशोक विधानी, नगर निगम आयुक्त सौमिल रंजन चौबे, प्रेस क्लब अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, कोषाध्यक्ष रमन दुबे, एल्डरमेन मनीष अग्रवाल, पार्षद सहदेव कश्यप समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here