Home अपडेट फांसी के लिए उकसाने वाला पटवारी सस्पेंड, गिरफ्तारी की तलवार लटकी

फांसी के लिए उकसाने वाला पटवारी सस्पेंड, गिरफ्तारी की तलवार लटकी

तखतपुर, टेक चंद कारडा। तखतपुर में आज सुबह हुई किसान आत्महत्या के मामले को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पटवारी को आनन-फानन में निलंबित किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस उसके गांव पहुंच गई है। भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया है और कांग्रेसी भी घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं।

आज सुबह ग्राम राजा कापा में एक किसान छोटू ने अपने घर की बाड़ी में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइडल नोट छोड़ा है जिसमें हल्का नंबर 10 के पटवारी उत्तम प्रधान पर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने 5000 रुपए की रिश्वत ली लेकिन उसे ऋण पुस्तिका बनाकर नहीं दिया। इसकी वजह से वह अपनी जमीन की रजिस्ट्री नहीं करा पाया।

पटवारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए की गई आत्महत्या का मामला सामने आते ही कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने पटवारी को तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया। एस डी एम आनंद रूप तिवारी ने उसे सस्पेंड कर दिया है। भाजपा नेत्री हर्षिता पांडे भी अपने समर्थकों के साथ घटनास्थल पहुंच गई और उन्होंने पटवारी की गिरफ्तारी की मांग।

घटना की गंभीरता को देखते हुए विधायक रश्मि सिंह ठाकुर भी तखतपुर पहुंच गई है। एसडीओपी रश्मीत कौर चलाने आज घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की गंभीरता से विवेचना निर्देश दिया। जानकारी मिली है कि पटवारी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम भी उसके गांव भेजी गई है।

 

NO COMMENTS