Home अपडेट सिपाहियों, मोहर्रिरों ने विशेषज्ञ से समझा प्रिंगरप्रिंट को वैज्ञानिक तरीके से हासिल...

सिपाहियों, मोहर्रिरों ने विशेषज्ञ से समझा प्रिंगरप्रिंट को वैज्ञानिक तरीके से हासिल कर अपराधियों तक पहुंचने का तरीका

बिलासपुर पुलिस का फिंगरप्रिंट पर प्रशिक्षण सत्र।

बिलासा गुड़ी में ट्रैकिंग, डेवलपिंग और चांस प्रिंट पर प्रशिक्षण

बिलासपुर। बिलासा गुड़ी में फिंगरप्रिंट स्पेशलिस्ट निरीक्षक विद्या जौहर ने विभिन्न थानों में पदस्थ आरक्षकों व कोर्ट मोहर्रिर को प्रशिक्षण देकर अपराधियों तक पहुंचने में मददगार सबूत प्रिंगर प्रिंट से जुड़े विषयों पर विस्तार से प्रशिक्षण दिया।

यह प्रशिक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में रखा गया था। स्पेशलिस्ट ने विभिन्न थानों में पदस्थ चुनिंदा आरक्षकों व विभिन्न न्यायालयों में पदस्थ मोहर्रिर, पीसीडी एवं एपीसीडी को फिंगरप्रिंट के जरिये अपराधियों तक पहुंचने के वैज्ञानिक तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अंतर्गत उन्होंने फिंगरप्रिंट ट्रैकिंग में सर्च स्लिप का तरीका, रिकॉर्ड रखे जाने का तरीका, फिंगरप्रिंट की डेवलपिंग करना, चांस प्रिंट तथा प्लेन पेपर में फिंगर प्रिंट हासिल करने का प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने प्रैक्टिकल के जरिये भी विषयों को समझाया। इस दौरान विभिन्न केस स्टडी भी बताये गये।

NO COMMENTS